रेवाड़ी: सुनील चौहान। रेवाडी में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के पद पर बिजेन्द्र कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है।सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के चण्डीगढ़ स्थित मुख्यालय के प्रेस सैक्शन में आईपीआरओ के साथ-साथ बिजेन्द्र कुमार को रेवाड़ी में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बिजेन्द्र कुमार ने रेवाड़ी में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी का कार्यभार संभालते हुए कहा की सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के दायित्व को वे प्रभावी रूप से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिलावासियों तक सोशल मीडिया, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजना के प्रचार-प्रसार में विभागीय स्तर पर सक्रिय भागीदारी रहेगी।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















