बाइक का किया सौदा तय, चलाकर देखने का झांसा देकर बाइक लेकर फरार
रेवाड़ी : सुनील चौहान। लूटपाट के आजकल नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं रेवाडी में एक युवक ने बाइक खरीदने के लिए सौदा तय किया ओर बाइक चलाकर देखने का झांसा देकर बाइक लेकर फरार हो गयां जब वह काफी देर तक वापस नहीं पहुंचा तो बाइक के मालिक ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। अभी तक बाइक नहीं मिल पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी के आदर्श नगर निवासी कृष्ण यादव ने बताया कि उसके मोहल्ले में ही रहने वाले दोस्त मोहित के पास राजस्थान के नीमकाथाना निवासी बजरंग नाम का शख्स आया हुआ था। बजरंग व मोहित दोनों दोस्त है। रविवार को बजरंग ने मोहित से कोई पुरानी बाइक दिलाने की बात की थी। मोहित ने कृष्ण से बाइक बेचने को लेकर संपर्क किया। कृष्ण के अनुसार चूंकि उसके पास दो बाइक है, इसलिए उसे अपनी KTM बाइक बेचना थी। बाइक को देखने के लिए आरोपित बजरंग उसके घर पहुंचा था, जहां दोनों के बीच 92 हजार रुपए में बाइक का सौदा भी हो गया। बजरंग ने 70 हजार कैश और 22 हजार रुपए बाइक नाम कराने के बाद देने की बात की थी।
बाइक चलाकर देखने को कहा ओर बाइक लेकर फरार : अभी बजरंग ने एक रुपया भी कृष्ण को नहीं दिया था, उसने मोहल्ले में ही बाइक की टेस्ट ड्राइव की बात की ओर फिर वह बाइक को लेकर निकल गया। करीब एक घंटे तक मोहित व कृष्ण उसका इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं लौटा। उसके मोबाइल पर फोन किया तो उसका फोन भी स्विच ऑफ मिला। कृष्ण ने अब पुलिस को शिकायत दी है। रामपुरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।