मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Election Chairman dharuhera: बीस से अधिक जता रहे चेयरमैन के लिए दावेदारी, पहले दिन एक भी नामांकन नहीं, जानिए कौन कोन लडेगा चुनाव

On: August 27, 2021 10:57 AM
Follow Us:

धारूहेडा: सुनील चौहान। नगर पालिका धारूहेड़ा के अध्यक्ष पद के उप-चुनाव की नामांकन शुक्रवार से शुरू हो गई हैं। पहले दिन एक भी नामांकन नहीं ​हुआ। नगराधीश व रिटर्निंग अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि नगर पालिका, धारूहेड़ा के प्रधान पद के उपचुनाव के लिए 2 सितंबर के बीच नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इस दौरान केवल 29 और 30 अगस्त को राजपत्रित अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। बाकी दिन 11 से 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। वहीं 3 सितंबर 2021 (शुक्रवार) दोपहर 11.30 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 4 सितंबर निर्धारित की गई है। इसी दिन चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की तिथि है। साथ ही चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों व मतदान केंद्रों की सूची भी चस्पा कर दी जाएगी। उपचुनाव 12 सितंबर 2021 (रविवार) प्रात: 8 से सायं 4.30 बजे के बीच होंगे। मतदान केंद्रों में मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना का कार्य किया जाएगा तथा परिणाम घोषित किया जाएगा। नपा सचिव अनिल कुमार ने बताया कि चुनावाी प्रकिया को लेकर मुनादी भी करवाई गई ताकि शांति पर पूर्वक मतदान हो सके।

ये होंगे नोडल अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने मेनपावर प्रबंधन के लिए जिला राजस्व अधिकारी, ईवीएम व सामग्री प्रबंधन के लिए नायब तहसीलदार धारूहेड़ा, रेनडेमाईजेशन के लिए एक्सईएन पंचायती राज रेवाड़ी व डीआईओ रेवाड़ी, यातायात प्रबंधन के लिए महाप्रबंधक रोडवेज व डीटीओ रेवाड़ी, प्रशिक्षण से संबंधित प्रबंधन के लिए संबंधित आरओ व एआरओ व मास्टर ट्रेनर्स, आदर्श आचार संहित की पालना के लिए एक्सईएन लोकनिर्माण विभाग रेवाड़ी, शिकायतों का निवारण करने के लिए एस्टेट ऑफिसर एचएसवीपी रेवाड़ी, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग के लिए जिला खजाना अधिकारी रेवाड़ी, लॉ एवं आर्डर मेनटेन करने व सुरक्षा के लिए एसडीओ रेवाड़ी व डीएसपी रेवाड़ी तथा मीडिया व कम्यूनिकेशन के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जानिए कौन है चुनावी दौड मे शामिल: फिलहाल जजपा से मान सिंह, राज यादव, संदीप बोहरा, कंवर के बेटे जितेंद्र यादव, इद्रपाल मुकदम, सैनी समाज के प्रधान खेमचंद सैनी, बाबूलाल लांबा, रामनिवास प्रजापत , पूर्व सरपंच के बेटे प्रदीप मोजम, पार्षद नानक दिनेश राव सोशल मिडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार में लगे हुए है। पिछले साल 10 प्रत्याशियों ने चेयरमेन के लिए चुनाव लडा था, जिसमें सात प्रत्याशी दोबारा से अपनी किस्मत अजमा रहे है, वहीं दो नए प्रत्याशी नए दाव लगाने के लिए दोड में शामिल हुए है। सूत्रों से पता चला है इस बार कांग्रेस भी पार्टी टिकट से चुनाव लडाने की तैयारी है तथा राज सिंह यादव की ओर से टिकट लेने से कांग्रेस पार्टी कमान से मुलाकात की गई है। वहीं संदीप बोहरा ने एक बार फिर दावा किया है अगर उसे भाजपा से टिकट नहीं मिलती है तो वह एक बार फिर निदर्लीय चुनाव लडने के लिए तैयार है। वहीं जजपा पार्टी की ओर से दोबारा से धारूहेडा मे सिंबल पर चुनाव लडने का दावा किया जा रहा है। हालांकि भाजपाई इस सीट को खोना नहीं चाहते, इ​सलिए इस बार भाजपा के किसी सक्रिय प्रत्याशी का मौका दिलाने की आलाकमान से अपील की गई है। अब देखना यह है कि जजपा का उम्मीदवार कितना हावी रहता है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now