मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

धारूहेडा नपा चेयरमैन के लिए होगी कांटे की टक्कर: एक बार फिर कवंर सिंह बेटे के सहारे लगाएंगें दाव

On: August 21, 2021 2:49 AM
Follow Us:

12 को मतदान, इसी दिन हो जाएगा परिणाम घोषित
धारूहेडा: सुनील चौहान। एक बार फिर धारूहेडा में चेयरमैन के उपचुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। प्रत्याशियों को जिस का इंतजार था वो घड़ी आ गई है। धारूहेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन पद का उपचुनाव 12 सितंबर को होगा। चेयरमैन पद निर्वाचित हुए कवंर सिंह ने इस बार अपने बेटे के नाम से दाव लगाने की घोषणा कर दी है, वहीं पुराने प्रत्याशी संदीप बोहरा, बाबूलाल लांबा, खेमचंद सैनी भी दोबारा से तैयारियों में जुट गए है। हालांकि जेलदार परिवार की ओर से अभी तक खुलकर कोई नाम सामने नहीं आया है। इतना ही नहीं पूर्व सरपंच मंगत राम के बेटे प्रदीप मोजम भी इस बार चुनाव लडने की घोषणा कर दी है। इस बार वोटिंग होने के तुरंत बाद मतगणना होगी तथा परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग की तरफ से धारूहेड़ा नपा चेयरमैन पद के उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

फर्जी मार्कशीट के चलते दोबारा हो रहे चुनाव:
धारूहेड़ा नगर पालिका में चेयरमैन पद के चुनाव इस बार सीधे ही हुए थे। नपा क्षेत्र की जनता ने सीधे अपनी पसंद के उम्मीदवार को ही वोट दिया था। कंवर सिंह यादव को जनता ने चेयरमैन पद पर विजेता बनाया था। 27 दिसंबर 2020 को हुए चुनाव का परिणाम 30 दिसंबर को घोषित किया गया था। पहली बार हुए सीधे चुनाव में कंवर सिंह ने जीत तो हासिल कर ली थी लेकिन चेयरमैन की कुर्सी हासिल नहीं कर सके। चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे उम्मीदवार संदीप बोहरा ने कंवर सिंह की दसवीं कक्षा की मार्कशीट को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत दे दी थी। बोहरा का आरोप था कि कंवर सिंह ने फर्जी मार्कशीट लगाकर चुनाव लड़ा है। उनकी शिकायत पर उपायुक्त ने एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त करके जांच कराई तो सामने आया कि कंवर सिंह ने गैर मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा की हुई है। इसी वर्ष 16 मार्च को निर्वाचन आयोग ने कंवर सिंह के निर्वाचन को रद कर दिया था।

 

लंबे समय से था चुनाव का इंतजार:
कंवर सिंह की मार्कशीट के मामले के चलते अन्य पार्षदों को भी लंबे समय तक शपथ नहीं दिलाई जा सकी थी। करीब छह माह बाद जून माह में नपा पार्षदों को शपथ दिलाई गई तथा इसके पश्चात उपप्रधान चुना गया। उपप्रधान चुने गए सत्यनारायण जांगड़ा ही प्रधान पद की जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं। प्रधान पद के चुनाव का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। 17 अगस्त को ही राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह जिला सचिवालय में धारूहेड़ा नपा चुनाव को लेकर बैठक करने के लिए आए थे। उन्होंने उपायुक्त यशेंद्र सिंह व एसपी अभिषेक जोरवाल के साथ बैठक भी की थी। अब चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

 

यह है चुनाव का शेड्यूल

नामांकन: 27 अगस्त से 2 सितंबर(11 से 3 बजे तक) 29 व 30 अगस्त को छुट्टी रहेगी

नामांकन पत्रों की छंटनी: 03 सितंबर (11 बजे से)

नामांकन पत्रों की वापसी: 04 सितंबर (11 से 3 बजे तक)

चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची: 04 सितंबर

मतदान: 12 सितंबर (सुबह 8 बजे से साढ़े 4 बजे तक)

चुनाव परिणाम की घोषणा: 12 सितंबर को (मतदान के पश्चात होगी मतगणना व परिणाम होंगे घोषित)

कंवर सिंह व रंजन यादव खटखटाया हुआ है कोर्ट का भी दरवाजा:
अपना निर्वाचन रद किए जाने के विरोध में कंवर सिंह ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया हुआ है। इस मामले में अभी न तो कोई स्टे उनको मिला है और न ही कोई निर्णय आया है। कोई रोक नहीं होने पर अब निर्वाचन आयोग ने चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है। समाजसेवी रंजन यादव ने पार्षदों की शपथ को लेकर दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई अमल नहीं हुआ।

रोचक होगा प्रधान पद का मुकाबला:
नपा प्रधान पद के लिए पिछले चुनाव में 12 प्रत्याशी मैदान में थे। इस बार भी मुकाबला खासा रोचक होने वाला है। पिछली बार चुनाव लड़ने वाले छह प्रत्याशियों ने तो तैयारी शुरू की हुई है तथा कुछ नए चेहरे भी मैदान में कूद सकते हैं। उपचुनाव हाने के चलते इस बार काफी रौचक बना हुआ है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now