गौशाला में विराट अस्पताल की ओर से लगाया निशुलक जांच शिविर

कोसली: सुनील चौहान। जाटूसाना स्थित शिव मोहन गौशाला में विराट हॉस्पिटल्स रेवाड़ी की ओर निशुल्कः स्वस्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया, निशुल्कः जाँच शिविर का सुभारम्भ कोसली विधायक लक्ष्मण यादव एवं ITBP के कमांडेंट रतन सिंह सोनाल द्वारा किया गया।

विराट हॉस्पिटल्स, रेवाड़ी के डॉ साहिल मखीजा एवं उनकी टीम ने शिविर में आये सभी कार्यकर्ता एवं शिविर में आये सभी लोगो की तसल्ली पूर्वक जाँच की, शिविर में लगभग 75 लोगो की
ईसीजी , शुगर, बी पी एवं परामर्श निशुल्कः किया गया, विराट हॉस्पिटल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ विराटवीर यादव ने ह्रदय रोगो के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी व उन्होंने कहा की शारीरिक व्यायाम से बीपी, शुगर जैसी अन्य गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। इस मोके पर डॉ विराटवीर ने हॉस्पिटल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया व कहा कि अब रेवाड़ी के लोगो को दिल्ली, गुरुग्राम, जयपुर जाने की जरूरत नहीं है। दिल्ली, गुरुग्राम, जयपुर का ईलाज अब विराट हॉस्पिटल्स, रेवाड़ी में उपलब्ध है। निशुल्कः जाँच शिविर के दौरान विशिष्ठ अथिति मोनिका नादल (DYC नेहरू युवा केंद्र), प्रशासनिक अधिकारीगण, रविंद्र सिंह (गौशाला प्रधान), विनोद कुमार मार्कटिंग मैनेजर (विराट हॉस्पिटल्स) एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मोजूद रहे।