रेवाड़ी: सुनील चौहान। भाजपा जिला कार्यालय रेवाड़ी में एडवोकेट नितेश अग्रवाल को जिला मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर उनके साथी अधिवक्ताओं व समाजसेवियों द्वारा जिला अध्यक्ष मा0 हुकमचंद यादव का सम्मान व आभार किया गया। इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओं ने जिला अध्यक्ष व नवनियुक्त मीडिया प्रभारी को फूल-माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मा0 हुकुमचंद यादव ने कहा कि भाजपा में प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरा मान-सम्मान दिया जाता है जिस कारण से आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि एडवोकेट नितेश अग्रवाल पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा में मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी संभाले हुए थे उनकी मेहनत, उर्जा व लग्न को देखते हुए उन्हें अब पूरे रेवाड़ी जिले की मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं नवनियुक्त मीडिया प्रभारी एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाऐंगेे। इस अवसर पर विस्तारक उमेद, एडवोकेट भूपेंद्र कुमार गुप्ता नगर पार्षद, जिला आईटी प्रमुख नवीन शर्मा, बीकानेर मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल छावड़ी, कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हंसराज यादव, बार एसोसिएशन के पूर्व सहसचिव एडवोकेट मोहित जैन, एडवोकेट निरंजन सिंह यादव, एडवोकेट, टारजन, एडवोकेट नीरज, पार्षद दीपक अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, बीडी अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, अनिल जिंदल, सुनील जिंदल, कपिल कौशिक व संजय मनचंदा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















