Weather Alert: देश में मानसून जोरो पर है। राजस्थान में जमकर बारिश हो रही हैं Rajasthan में कभी धीरे, तो कभी तेज हो रही बरसात अब आफत बन चुकी है। वर्षा के चलते राजस्थान में 20 लोगों की मौत हो गई है। Weather Alert
Jaipur , करौली, भरतपुर, दौसा, टोंक और सवाई माधोपुर के स्कूलों में आज (12 अगस्त) Holiday की घोषणा कर दी गई है। धौलपुर में अगले आदेश तक स्कूलों की Holiday कर दी गई है। इस दौरान टीचर को स्कूल आना होगा।
Barish के चलते 20 की मौत: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हुई है। इसमें 18 लोगों की डूबने से जान गई है। इनमें भरतपुर में 7, जयपुर में 5, झुंझुनूं में 3, करौली में 3, जोधपुर में 1 और बांसवाड़ा में 1 मौत हुई है।
कई बांध हुए ओवरफ्लो: भारी बारिश के कारण राजस्थान के अधिकांश जिलों के बांध ओवरफ्लो हो रहे हैं। आज और कल भी भारी बारिश की आशंका है। जयपुर समेत सात जिलों में भारी बारिश का Orange Alert है। मौसम विभाग ने राजस्थान में 14 जिलों में येलो अलर्ट है।Weather Alert
सीकर हुआ पानी: सीकर में बजाज रोड पर डेढ़ किलोमीटर के दायरे में नदी की तरह पानी बह रहा है। बारिश रुके हुए करीब 1 घंटे से ज्यादा हो चुका है, लेकिन अभी तक पानी नहीं निकला है।
स्कूलों में छुट्टी: वर्षा के चलते हर जगह पानी ही पानी हो गया है। इसी के चलते जयपुर, करौली, भरतपुर, दौसा, टोंक और सवाई माधोपुर के स्कूलों में आज (12 अगस्त) छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। धौलपुर में अगले आदेश तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। इस दौरान टीचर को स्कूल आना होगा।