मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Political News: गुजरात में नया मंत्रिमंडल तैयार, यहां पढें फाईनल लिस्ट, कई घुरंधरो को झटका ?

On: October 17, 2025 2:20 PM
Follow Us:
GUJRAT

Political News:  बीजेपी ने बिहार चुनावों के बीच गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है। भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में 19 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। भूपेंद्र पटेल की टीम में पूर्व आईपीएस पीसी बरंडा को जगह दी गई है। माेरबी के विधायक कांतिभाई अमृतिया भी मंत्री बने हैं।Political News

शुक्रवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कुल 10 पुराने मंत्रियों की छुट्‌टी करते हुए कुल 19 नए मंत्रियों का समावेश किया गया। नए मंत्रिमंडल में महिलाओं का प्रतिनिधितत्व भी बढ़ाया गया है।Political News

रिवाबा जडेजा को भी मिला स्थान: टीम इंडिया के क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा और पूर्व में मंत्री रह चुकी मनीषा वकील को स्थान दिया गया है। कांग्रेस से बीजेपी में आए राज्य के कद्दावर नेता अर्जुन मोढवाडिया को मंत्री बनाया गया। इसके अलावा भूपेंद्र पटेल की टीम में पूर्व आईपीएस पीसी बरंडा को जगह दी गई है। माेरबी के विधायक कांतिभाई अमृतिया भी मंत्री बने हैं।

 

 

कई घुरंधरो को झटका: बता दे कि गुजरात मंत्रिमंडल के सदस्यों की अधिकतम संख्या 27 हो सकती है। ऐसे में पिछले सरकार की तुलना में 9 और मंत्री जोड़े गए हैं, लेकिन हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, जयेश रादडिया जैसे चर्चित नामों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। Political News

मौजूदा विधानसभा स्पीकर शंकर चौधरी के मंत्री बनने की संभावना थी, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली। ऐसे में अब यह तय है कि वे विधानसभा अध्यक्ष ही रहेंगे। बड़े नेताओं में जीतू वाघाणी को फिर से मंत्री बनाया गया है। वे गुजरात में बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। ऐसे ही अल्पेश ठाकरे की जगह उपचुनाव में जीते स्वरूप जी ठाकोर का नंबर लग गया, जबकि अल्पेश ठाकोर रह गए।Political News

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्री बनने वालों की सूची

  1. त्रिकम छंगा
  2. स्वरूपजी ठाकोर
  3. प्रवीण कुमार माली
  4. ऋषिकेश पटेल
  5. पी.सी. बरंडा
  6. दर्शन एम वाघेला

 

 

  1. कांतिलाल अमृतिया
  2. कुंवरजीभाई बावलिया
  3. रीवाबा जाडेजा
  4. अर्जुन मोढवाडिया
  5. डॉ. प्रधुम्न वाजा
  6. कौशिक वेकारिया
  7. परषोत्तम सोलंकी
  8. जीतू वाघाणी
  9. रमणभाई सोलंकी

 

 

 

  1. कमलेशभाई पटेल
  2. संजयसिंह महीडा
  3. रमेश कटारा
  4. मनीषा वकील
  5. ईश्वरसिंह पटेल
  6. प्रफुल्ल पानशेरिया
  7. हर्ष संघवी
  8. जयरामभाई गामित
  9. नरेश पटेल
  10. कनुभाई देसाई

 

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now