REWARI NEWS, BEST24NEWS : देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन-1 फैलने से फिर से चिंता बढ़ गई है। सबसे अहम बात यह है रेवाडी में फिलहाल वैक्सीन ही नहीं है। जैसे ही कारोनो की खबरे आने लगी है तो लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे है। अगर बूस्टर डोज की बात करें तो जिले में अभी तक आंकड़ा हैरान कर देने वाला है।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधायकों को दिया बढा झटका, अब ये पावर छीनी
दूसरी डोज तो अधिकतर लोगों ने लगवाई, लेकिन जब बूस्टर डोज की बात आई तो स्वास्थ्य कर्मचारी और फ्रंटलाइन वर्कर्स भी इससे काफी पीछे रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मचारी 45.35 प्रतिशत और फ्रंट लाइन वर्कर्स 28.05 प्रतिशत ने अभी तक बूस्टर डोज लगवाई है।श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक 27 को रेवाड़ी में
कोरोना का दौर फिर से लौटने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि कोविड से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है। बूस्टर डोज की बात करें तो जिले में अभी तक आंकड़ा हैरान कर देने वाला है।
18 से 44 आयु वर्ग के 6.93 प्रतिशत, 45 से 59 आयु वर्ग के 11.91 प्रतिशत और 60 से ज्यादा आयु वर्ग के 27.54 प्रतिशत लोगों ने ही बूस्टर डोज का इस्तेमाल किया है। बूस्टर डोज कोरोना की नई वेरिएंट को रोकने के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है, लेकिन जिले की स्थिति काफी खराब है।
जिले में कोरोना के अभी एक भी केस नहीं मिला हैं। इधर, खांसी, जुकाम, सिर दर्द, गले में खराश आदि लक्षण मिलने पर उनका कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही ट्रीटमेंट किया जाएगा। पॉजिटिव मिलने वालों के सैंपल वेरिएंट जानने के लिए लैब में भेजे जाएंगे।श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक 27 को रेवाड़ी में
फिलहाल वैक्सीन खत्म
जिले में फिलहाल वैक्सीन खत्म है। अभी टीका लगवाने के लिए भी लोग नहीं आ रहे हैं, लेकिन अब केस मिलते हैं और सरकार की गाइडलाइन आएगी। उसी के अनुसार टीकाकरण की शुरूआत फिर से शुरू होगी।
रेवाडी जिले के डाटा
-हेल्थ केयर वर्कर्स : कुल लक्ष्य- 6602, पहली डोज- 6688-101.30 प्रतिशत, दूसरी डोज- 6546-99.15 प्रतिशत, प्रिकॉशन डोज-2994-45.35 प्रतिशत
-फ्रंटलाइन वर्कर्स : कुल लक्ष्य 7373, पहली डोज-8048-109.16 प्रतिशत, दूसरी डोज 8008-108.61 प्रतिशत, प्रिकॉशन डोज 2068-28.05 प्रतिशत
– 12 से 15 आयु वर्ग : कुल लक्ष्य-33033, पहली डोज-21803-64.20 प्रतिशत, दूसरी डोज-12374-34.10 प्रतिशत
– 15 से 18 आयु वर्ग : कुल लक्ष्य-52500, पहली डोज-46982-86.96 प्रतिशत, दूसरी डोज-32822-53.98 प्रतिशतश्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक 27 को रेवाड़ी में
—————
– 18 से 44 आयु वर्ग : कुल लक्ष्य- 450091, पहली डोज-491185-109.13 प्रतिशत, दूसरी डोज-430652-95.68 प्रतिशत, प्रिकॉशन डोज- 31173-6.93 प्रतिशत
– 45 से 59 आयु वर्ग : कुल लक्ष्य- 150030, पहली डोज-145227-96.80 प्रतिशत, दूसरी डोज- 131348-87.55 प्रतिशत, प्रिकॉशन डोज- 17873-11.91 प्रतिशत
– 60 से ज्यादा आयु वर्ग : कुल लक्ष्य- 100020, पहली डोज-111620-111.60 प्रतिशत, दूसरी डोज-99045-99.03 प्रतिशत, प्रिकॉशन डोज- 27550-27.54 प्रतिशत
——————