Haryana: थाना धारूहेडा पुलिस टीम को किया सम्मानित, जानिए क्या थी वजह

BEST 2

धारूहेडा: यहां के नंदराममपुर बास रोड पर श्री श्याम टेंट हाउस में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर थाना धारूहेडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह, एसआई सूरत सिंह, चरण सिंह, धनीराम व अन्य स्टाफ को सम्मानित किया गया।भगवान महावीर की जयंती कल, जानिए कैसे हुई स्वामी को ज्ञान की प्राप्ति

po
बता दे कि सोनीपत के गांव खरखौदा के रहने वाला राकेश धारूहेडा में श्री श्याम टैंट हाउस पर कार्यरत है। वह वहीं पर परिवार के साथ् रहा है। एक अप्रैल को दोहपर दस बजे वे सभी कार्य में लगे हुए थे। उनका तीन साल का बच्चा अचानक वहां से गायब हो गया। राकेश ने इसी सूचना थाना धारूहेडा पुलिस को दी।

Haryana Job News : Amazon देगी 10 हजार नौकरियां, आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने किया ऐलान
बच्चे के गायब होने से पुलिस ने तीन टीमे बनाकर सर्च अभियान चलाया तथा बच्चे को ढूढ निकाला था। पुलिस की ओर से सहयोग करने के चलते उनका स्वागत किया गया।

 

इस मौके पर भटसाणा के सरपंच भूप सिंह, चरण सिंह, डीके बंसल, धर्म सिंह, दीपक, नीरज सोनी, राजकुमार, शेर सिंह, रमेश कुमार, नरेंद्र कुमार, राकेश आदि मौजूद रहे।