Kanwar Yatra 2023: बढ़ी कांवड़ियों की संख्या, दिल्ली-दून हाईवे किया वन-वे, लगा भयंकर जाम

KAWAD JAM
मेरठ: हरिद्वार से जल लेकर कावडिए ग्रुपों मे अपने अपने घरो की ओर बढ रहे है। कांवड़ियों की ज्यादा भीड होने के बाद सोमवार की दोपहर से दिल्ली-देहरादून हाईवे को वनवे कर दिया गया है।Rewari: आस्था वाला चोर, दान पात्र में 10 रूपए डाला, मौका पाकर दानपात्र किया साफ लगा भयंकर जाम: जैसी पुलिस की ओर से हाइ्रवे को वन वे किय तो हाईवे पर भयंकर जाम लग गया। करीब दो से तीन किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइने लग गई है। लंबी लंबी लाईनेे के लगने से लोग परेशान हो गए।   KAWAD 2 1 जानिए क्यों करना पेडा ऐसा: पुलिस ने बताया कि सोमवार बड़ी संख्या में हाईवे पर कांवड़ियों का आगमन शुरू हो गया है, जिसकी वजह से कावडियो की सुरक्षा व आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पुलिस ने दोपहर दिल्ली देहरादून हाईवे को वनवे करना पडा।Haryana: हाईवे पर बाढ, पैदल कावडिए कैसे करें पार, NHAI के अधिकारी मौन वाने में जुटी पुलिस: जब जाम काफी दूर तक पहुंच गय तो पुलिस की नींद उड गई। अब पुलिस जाम खुलवाने में लगा हुआ है। हालाकि पुलिस की ओर से वाहनो का डायर्वट भी किया जा रहा है।Rewari: सडको पर उतरे क्लर्क, एकता जिंदाबाद के नारो के साथ निकाली रैली   नहीं बनी व्यवस्था, लगता गया जाम: जिसकी वजह से हाईवे पर भयंकर जाम लग गया। बागपत फ्लाईओवर से लेकर आरएएफ कट तक करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। दोनों ओर के वाहन एक ही लाइन पर आने की वजह से फंस गए। जाम खुल