Haryana News: जिला रेवाड़ी गांव सुठाना में बृहस्पतिवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने घर में पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन जब उसे देखने पहुंचे तो वह बेहोशी की हालत में मिला, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।
तनाव के चलते उठाया ये कदम’ जांच सामने आया है छात्र पिछले कुछ समय से पारिवारिक परेशानियों के कारण मानसिक दबाव में था । इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया। फिलहाल बावल पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह पता चल सके।Haryana News
बुझ गया चिराग: पुलिस पने बताया छात्र की आत्महत्या करना यह घटना बेहद दर्दनाक है, क्योंकि मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी बहन है, जबकि पिता की कुछ वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है। बावल पुलिस ने सामान्य कार्रवाई पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

















