हरियाणा में बदलेगी सडकों की सूरत, रेवाडी, गुरूग्राम सहित सडकों परे खर्च होंगे 3700 करोड : दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़ । हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यत चौटाला ने कहा कि लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों को अब टूटी सडको से राहत मिलने वाली है। सरकार से पूरे हरियाणा में सर्वेे करवार क्षतिग्रसत सडकों की सूची तैयार की है। रेवाडी, गुरूग्राम व तमाम जिलो मे सडक बनाई जाएगी।थ्री व्हीलर चालक ने राहगिर से बैग छीना, बैग में थी 26 नकदी
सडकों पर खर्च होंगे 3700 करोड
प्रदेश की तमाम सडक़ों की मरम्मत अथवा पुन निर्माण का कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। इस कार्य के लिए करीब 3700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।प्रदेश में हाल-फिलहाल जिन सडक़ों की मरम्मत, पुनर्निर्माण और नई बनाने का काम आरंभ होगा, वे सभी लोक निर्माण विभाग की सडक़ें हैं।
उत्तर प्रदेश में आंतरिक सडक़ों की हालत तो खराब है ही, साथ ही हाईवे भी काफी स्थानों से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। पंचकूला से हरिद्वार जा रहा हाईवे इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जहां सडक़ करीब एक दर्जन स्थानों से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।सावधान! राजस्थान में बनाया जा रहा नकली डीएपी, हरियाणा में हो रहा सप्लाई
अधिकतर विधायकों ने यह प्रस्ताव दे दिए हैं और उन पर काम भी चालू हो चुका है। इस राशि से अलग पीड़ब्ल्यूडी विभाग ने करीब 3700 करोड़ रुपये सडक़ों के ढांचे में सुधार पर खर्च करने की कार्ययोजना बनाई है।
प्रदेश सरकार ने हाल ही में एक सर्वे कराया, जिसमें हरियाणा और पड़ोसी राज्यों की सडक़ों का आकलन किया गया। सर्वे रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि हरियाणा में सडक़ों का जाल बाकी राज्यों की अपेक्षा काफी बढिय़ा है। राजस्थान में हाईवे ठीक हैं, लेकिन जिलों, शहरों व गांवों को जोडऩे वाली आंतरिक सडक़ें अच्छी नहीं हैं।
लोक निर्माण विभाग की सर्वे रिपोर्ट में हरियाणा के नेशनल व स्टेट हाईवे, जिला आंतरिक मार्ग और गांवों को जोडऩे वाली सडक़ों की हालत बहुत बढिय़ा है, लेकिन कुछ सडक़ें ऐसी भी सामने आई हैं, जो मरम्मत मांग रही हैं। प्रदेश सरकार ने हाल ही में सभी विधायकों को बिना राजनीतिक भेदभाव के 25-25 करोड़ रुपये की लागत से सडक़ों के निर्माण व मरम्मत के प्रस्ताव देने को कहा था।Haryana: बैंक्वेट हॉल में लगी भंयकर आग, शादी समारोह में मची भगदड
यहां बनेगा नया हाइवे: चंडीगढ़ से अंबाला को होते हुए यमुना नदी के किनारे-किनारे दिल्ली में अक्षरधाम तक करीब 200 किलोमीटर लंबा हाईवे तैयार किया जा रहा है।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को बताया कि कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर बीपीसीएल और आईओसीएल को चार खानपान एवं सुविधा केंद्र खोलने की मंजूरी दी गई है। गुरुग्राम व सोनीपत के बीच दो केंद्र अलाट हुए हैं।