Scam in Rewari: दो पूर्व सरपंचों ने किया लाखों का गबन, BDPO जांच में हुआ खुलासा?

GABAN
रेवाड़ी: पिछली पंचायत में गबन करने वालों की परते अब खुलने लगी है। खंड नाहड़ के विकास एवं पंचायत अधिकारी ने गांव कोहारड़ के दो पूर्व सरपंचों को पंचायत की राशि के दुरुपयोग व गबन के लिए जिम्मेदार ठहराया है।रेवाड़ी में डीसी ने लगाई धारा 144, जानिए किस् किस पर रहेगा प्रतिबंधscam जिला उपायुक्त के आदेश पर की गई जांच में 25 जुलाई 2010 से 24 जुलाई 2015 तक गांव के सरपंच रहे सूबे सिंह व 24 फरवरी 2016 से 23 फरवरी 2021 तक सरपंच रहे संदीप सिंह को अपने-अपने कार्यकाल के दौरान पद का दुरूपयोग करते हुए पंचायती कोष का गबन, फर्जी रिकार्ड द्वारा रजिस्टर के कॉलम पूरा करने व कार्य राशि को अधिक दिखाकर इसे हड़पने का दोषी पाया गया है।National News: अंजू को भारत आने को लेकर बडा झटका, आई बडी अपडेट, जानिए अब वह कब आएगी भारत जांच रिपोर्ट के अनुसार गांव के ओम प्रकाश, ओमबीर, रणबीर व सुनील ने उक्त दोनों पूर्व सरपंचों के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों में गबन का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। बीडीपीओ द्वारा की गई जांच में आरोप सिद्ध पाए गए। जांच अनुसार सूबे सिंह द्वारा ग्राम पंचायत को 111802 रुपए की आर्थिक हानि पहंचाई गई। इसमें सरपंच के साथ-साथ तत्कालीन ग्राम सचिव नवीन यादव भी दोषी पाए गए। दूसरे पूर्व सरपंच संदीप सिंह के विरुद्ध भी इसी तरह जांच में ग्राम पंचायत को 2188380 रुपए की आर्थिक हानि पहुंचाई गई है। इस मामले में भी संदीप सिंह के साथ-साथ ग्राम सचिव नवीन यादव, कृष्ण कुमार, प्रकाश व कनिष्ठ अभियंता मंदीप दोषी पाये गए हैं। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट जिला उपायुक्त को भेजी गई है।