मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: राष्ट्र प्रेम को समर्पित हर घर तिरंगा अभियान 9 से, जानिए कैसे निभाए भागीदारी

On: August 8, 2023 6:18 AM
Follow Us:

हरियाणा: कैंपेन ‘मेरी माटी-मेरा देश’ का बुधवार, 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आगाज होगा। देशभर में मेरी माटी मेरा देश अभियान मिट्टी को नमन-वीरों को वंदन थीम के साथ समर्पित रहेगा।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव के समापन पलों को यादगार बनाने के लिए देशभर में बुधवार, 9 अगस्त से एक और राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की जा रही है।Rewari: प्रतिबंध के बाजवूद धडल्ले से चल रहे अहाते, संचालक दबोचा

 

डीसी इमरान रजा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इसके तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा, जिसे शिलाफलकम नाम दिया गया है।

इस पर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वीरों की धरा रेवाड़ी में मेरी माटी मेरा देश अभियान का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा और जन-जन तक राष्ट्र प्रेम का संदेश पहुंचाया जाएगा।

अभियान में पीतल नगरी की रहेगी उल्लेखनीय भूमिका : डीसी

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान में पीतल नगरी रेवाड़ी की उल्लेखनीय भूमिका रहेगी। उन्होंने जिलावासियों का आह्वान किया कि जिला के समस्त नागरिक इस अभियान में भागीदारी करते हुए अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।कृषि यंत्रों पर हरियाणा सरकार दे रही 80 % Subsidy, ऐसे उठाए लाभ

यह भी पढ़ें  Rewari : धरने पर बैठे UNI PRODUCTS कर्मचारियो की हालत बिगडी, प्रबंधन व प्रशासन ने साधी चुप्पी

उन्होंने बताया कि गांव और निकाय क्षेत्र में उपयुक्त स्थान पर तय डिजाइन के शिलाफलक स्मारक की स्थापना की जाएगी। इस शिलाफलक पर आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो, प्रधानमंत्री का विजन 2047 का उद्धरण एवं स्थानीय वीर बलिदानी के नाम अंकित होंगे। अभियान के तहत वसुधा वंदन कार्यक्रम में प्रत्येक पंचायत में अमृत वाटिका का निर्माण कर उसमें कम से कम 75 स्थानीय प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा।

देशभक्ति की भावना से सराबोर करेगा तिरंगा : डीसी

डीसी इमरान रजा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के हर घर, सरकारी आवासों, पंचायती राज संस्थानों, शिक्षण व चिकित्सा संस्थानों तथा औद्योगिक इकाईयों पर भी तिरंगा फहराया जाएगा।Rewari: सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य की हवेली में बनेगा म्यूजियम संग्रालय

हर घर तिरंगा अभियान से हर नागरिक को जोडऩे के लिए सभी एनजीओ, व्यापार मंडल, रेडक्रास, नेहरू युवा केंद्र, सामाजिक, धार्मिक व स्वयंसेवी संस्थाओं को सहयोग लेकर इसे जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश को शहीदों व वीरों के अतुलनीय बलिदान के बाद आजादी मिली है, जिसके लिए हर भारतीय में गर्व की भावना होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें  Haryana: भाजपा इन शहरों में खोलेगी पार्टी कार्यालय, वोट बैंक जुटाने में झोकी ताक​त ?

ये होगेंं नोडल इंचार्ज : हर घर तिरंगा अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाएगा। एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से झंडा वितरण व हर घर में तिरंगा झंडा लगवाने के लिए एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह व एसडीएम कोसली जयप्रकाश को संबंधित उप मंडल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जबकि डीएमसी रेवाड़ी उदय सिंह, नगर परिषद रेवाड़ी व नगर पालिका बावल-धारूहेड़ा क्षेत्र के ओवरऑल इंचार्ज होंगे। जिला स्तर पर डीडीपीओ एचपी बंसल हर घर तिरंगा अभियान के नोडल इंचार्ज रहेंगे।

जारी आदेश के अनुरूप खंड स्तर पर खोल के लिए नायब तहसीलदार मनेठी, धारूहेड़ा के लिए बीडीपीओ धारूहेड़ा, रेवाड़ी के लिए तहसीलदार रेवाड़ी, नाहड़ के लिए बीडीपीओ नाहड़, डहीना के लिए नायब तहसीलदार रेवाड़ी, बावल के लिए नायब तहसीलदार बावल तथा जाटूसाना के लिए नायब तहसीलदार पाल्हावास को नोडल इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट : डीसी

डीसी रजा ने बताया कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत नागरिक पंच प्रण शपथ ले सकते हैं। साथ ही yuva.gov.in/ & merimaatimeradesh.gov.in पर पंजीकरण कर मिट्टी या दीए के साथ सेल्फी भी अपलोड कर सकते हैं। जिसका डिजिटल सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्राम स्तर पर मिट्टी के दीए की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें  Google ने Play Store से हटाए 300 ऐप्स, चुरा रहे थे निजी डेटा; कहीं आपने तो नहीं किया इंस्टॉल ?

इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। यह पौधे वन विभाग के माध्यम से उपलब्ध होंगे। इसी तरह वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत गांव-गांव स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के स्वजनों, पुलिस से सेवानिवृत्त व सेना के वेटरन्स को भी देश सेवा में योगदान के लिए कृतज्ञता के भाव के साथ सम्मानित किया जाएगा।

आमजन ऐसे बनें मेरी माटी-मेरा देश अभियान में भागीदार :

मेरी माटी-मेरा देश अभियान 9 अगस्त को शुरू होगा, जिसके तहत 15 अगस्त 2023, स्वतंत्रता दिवस तक निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव की मिट्टी को एक नमूने के तौर पर जुटाकर अमृत कलश यात्रा के रूप में दिल्ली लाया जाएगा।

आजादी के इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक भागीदारी (जन भागीदारी) को प्रोत्साहित करने के लिए, एक वेबसाइट yuva.gov.in/ & merimaatimeradesh.gov.in लांच की गई है, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। ऐसा करके, वे भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्रण की प्रतिज्ञा ले सकते हैं।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now