Traffic advisory Delhi: दिल्ली जाने वाले सावधान: तीन दिन बदं रहेगा ये रूट

DELHI POLICE

Traffic Adversary: सत्संग श्रऋालुओं के लिए बडी खुशी की खबर है। राधा स्वामी सत्संग ब्यास समागम द्वारा 26 से 28 अक्टूबर तक राधा स्वामी सत्संग परिसर, भाटी माइंस, छतरपुर महरौली में सुबह 4 बजे से शाम 6 बजे तक प्रोमाम जाएगा। इस धार्मिक समागम के चलते दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के इस रूट में बदलाव किया है। इसके लिए ट्राफिक एजवाईजरी भी जारी है। Traffic advisory Delhi

 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सफ़र करने वाले लोगों के एक बहुत जरूरी सूचना है। अगर आन रोजाना दिल्ली से आवामगन करते है तो इस सूचना को जरूर पढ लें।Traffic advisory Delhi

DELHI POLICE TRAFIC ADVISORY

दिल्ली के राधा स्वामी सत्संग ब्यास समागम के चलते पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की है। बताया गया है धार्मिक समागम के चलते शुक्रवार से तीन दिनों तक दक्षिणी दिल्ली में यातायात प्रभावित रहेगी। इस सत्संग में करीब 4 लाख लोगों के शिरकत करने की संभावना जताई गई है। ऐसे में दिल्ली मे चार दिन काफी भीड रहेगी।Traffic advisory Delhi

 

इस सत्संग में देश- विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ेंगे इतना ही नहीं इस सत्ंसग मे VIP और उच्च गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते बताया गया है कि सत्संग परिसर में सभी श्रद्धालुओं और सभी प्रकार के वाहनों के लिए एंट्री भाटी माइंस सड़क मार्ग से रहेगी।

TRAFIC ADVISORY

ऐसे में सभी को सलाह दी जाती है कि वे सुबह 6 बजे से पहले पहुंच जाएं ताकि रास्ते में भीड़भाड़ से बचा जा सके. आयोजकों ने अलग- अलग श्रेणी के वाहनों और आगंतुकों के लिए अलग- अलग प्रवेश की व्यवस्था की है।

 

 

जानिए किस मार्ग पर रहेगी मनाई: छतरपुर रोड (एसएसएन मार्ग) गुरुग्राम रोड टी- पॉइंट और सत्संग कॉम्प्लेक्स के बीच भाटी माइंस रोड पर भारी परिवहन वाहनों के चलने रविवार तक सुबह 4 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच प्रभावी रहेगा। आम जनता को सुबह 4 बजे से शाम 6.30 बजे के दौरान छतरपुर रोड (एसएसएन मार्ग) से बचने की सलाह दी जाती है ताकि जाम में लोग फसे।Traffic advisory Delhi

फरीदाबाद और गुरुग्राम से आने वाले श्रद्धालुओं को डेरा बॉर्डर से होते हुए भाटी माइंस परिसर तक पहुंचने की सलाह दी जाती है। इतना ही नहीं आयोजकों द्वारा परिसर के अंदर सभी श्रेणियों के वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था की गई है।Traffic Adversary

डेरा मोड़ और मंडी बॉर्डर के माध्यम से फरीदाबाद से प्रवेश करने वाले आपातकालीन वाहनों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए महरौली- गुरुग्राम रोड से जाने की सलाह दी जाती है। इसमें कहा गया है कि लोगों को सड़कों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन करें।Ttraffic advisory Delhi