Rewari: अस्पतालो मेे हो रही लापरवाही मरीजो के लिए आफत बनी हुई है। रेवाड़ी के देव ज्योति अस्पताल ( Dev Jyoti Hospital Rewari )में चिकित्सको की लापरवाही से पथरी के उपचार के लिए पहुंची एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला की जान जाने से घर में मातम छा गया है।
परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। करीब एक घंटा बाद मृतका के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी।
19 अप्रैल को हुई थी भर्ती
कोसली के समीप श्यामनगर की रहने वाली करीब 49 वर्षीय मीना देवी शुक्रवार को पथरी के उपचार के लिए आंबेडकर चौक के समीप देव ज्योति अस्पताल में भर्ती हुई थी।
उपचार के दौरान गलत नस काटने का आरोप
परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान पेट की कोई नस कट गई। नस कटने से रक्तस्राव अधिक हो गया। इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए रोहतक ले गए, जहां पर महिला की मौत हो गई। रविवार को परिजन उसके शव को लेकर प्राइवेट अस्पताल में पहुंच गए।
परिजनो ने किया हंगामा Dev Jyoti Hospital
परिजनों ने अस्पताल पहुंच कर शव को वही पर रखकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों ने गलत नस काट दी, जिससे रक्तस्राव अधिक हो गया। अस्पताल की लापरवाही के चलते ही महिला की जान चली गई है।
शिकायत लेने पर परिजन हुए राजी
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। करीब एक घंटा बाद मृतका के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी।
उसके बाद परिजन महिला पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुए। फिलहाल पुलिस (Rewari Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका छह बेटियों व एक बेटी की मां थी।