Rewari: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर रेवाड़ी में मैराथन 12 को

REWARI NEWS

रेवाड़ी: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ (बी.बी.बी.पी.) के तहत 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे मैराथन-वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा।Dharuhera: कातिलाना हमला करने वालों का नहीं लगा सुराग, हरियाणा रजक धोबी महासभा ने एसपी को सोंपा ज्ञापन

SAVE GIRL

हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आयोजित निबंध लेखन की विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा।Rewari: हरियाणा के डाक्टर रहेंगे कल हडताल पर, जानिए क्यों ?

यह मैराथन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस वहीं पर संपन्न होगी।

डीसी राहुल हुड्‌डा ने बताया कि यह सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं को बचाने और शिक्षित करने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और बालिका शिक्षा व कन्या भ्रूण हत्या के बारे में प्रोत्साहित करना है।