Rewari News: भिवाड़ी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को बडी कार्रवाई की हैं। बिना लाईसेंस के मिठाईयां बनाई जा रही थीं टीम ग्राम डोटाना में कलाकंद के नाम पर मिलावटी मिठाई बनाने वाले दो बड़े गोदामों को सील कर दिया। विभाग की टीम ने इस कार्रवाई से अफरा तफरी मच गईं।
जानिए क्यों किया सील: बता दें कि दोनों निर्माताओं के पास खाद्य लाइसेंस नहीं था। इसी को लेकर दोनो गोदामो को पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत सील कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान कस्बा खैरथल स्थित मिल्क प्रोड्यूसर यूनियन पर भी निरीक्षण किया गया।Rewari News
गोदामों में मिल्क पाउडर, रिफाइंड ऑयल के पीपे, पाम ऑयल, एसएनएफ पाउडर आदि मिला। इनसे बड़ी मिक्सिंग मशीनों से मिलावटी मिठाई तैयार की जाती थी। यह मिठाई कलाकंद और मिल्क केक के नाम पर 450-500 प्रति किलो के भाव से बाजार में बेची जा रही थी।Rewari News

















