Good News: दिल्ली से कटरा जाने वाले यात्रियोंं के बडी खुशी की खबर है। लंबे से समय से इंतजार कर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का आधा हिस्सा बन कर तेयार हो गया है।
इसी के चलते कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर बहादुरगढ़ लेकर कटरा तक बनाया गया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे शनिवार को ट्रायल के लिए खोल दिया गया है। अब इस सडक आसानी से वाहन फराटा भर सकेंगे। इतना ही नहीं अब दिल्ली से वैष्णो देवी व अमृतसर जाना आसान हो गया है। Good News
PM मोदी ने 2022 में रखी थी आधारशिला
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त-2022 में दिल्ली- अमृतसर- कटरा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था। जिसका पहला चरण मार्च- 2024 तक पूरा होना था, लेकिन यह समय पर पूरा नहीं हुआ।Good News
बता दे कि इस हाइवे की कुल लंबाई 670 किलोमीटर है। फिलहाल, इसे Haryana Punjab सीमा पर खनौरी बॉर्डर तक खोला गया है। हालांकि, NHAI द्वारा टोल एजेंसी अलॉट किए जाने के बाद ही इसका विधिवत रूप से शुभारंभ हो पाएगा। फिलहाल इसे जनता से फीड बैक लेने के लिए ट्रायल के रूप में खोला गया है।Good News
इस रूट पर होगा दबाब कम
बता दे कि कटरा एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद NH- 44 से ट्रैफिक दबाव कम होगा। क्योंकि Delhi – Chandigarh , Punjab और जम्मू- कश्मीर जाने वाले फिर इसी Expressway का यूज करेंगे।
घटेगी दूरी, बचेगा पैसा
बता दे कि वर्तमान में दिल्ली- कटरा के बीच फिलहाल 727 किलोमीटर की दूरी है। इस एक्सप्रेसवे के पूरे होने के बाद इस रूट की 58 किलोमीटर दूरी घट जाएगी तथा आवागमन मे समय भी कम लगोगा।
एनएचएआई का दावा है कि करीब 670 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली से अमृतसर 4 घंटे में और दिल्ली से कटरा 6 घंटे में आसनी से पहुंचा जा सकेगा। जबकि इससे पहले दिल्ली से अमृतसर 6 घटें तथा दिल्ली से कटरा 8 घंटे में सफर होता था।