मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Crime: होटल में रूके ब्लॉक समिति मैंबरो पर कातिलाना हमला, होटल में तोड फोड, जानिए क्या था विवाद

On: January 6, 2023 11:16 AM
Follow Us:

राजस्थान. दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित नीमराणा के एक होटल में सीमावर्ती बावल पंचायत समिति में चेयरमैन व वाइस चेयरमैन चुनाव को लेकर मेंबर रूके हुए थे। सबुह सुबह करीब 7 बजे हरियाणा से आए हथियारों से लैस कई दर्जन हमलावरों ने होटल मे ठहरे मैंबरो हमला कर दिया।

बदमाशो ने होटल के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों व होटल पर तोड़ फोड कर दी।SYL: 56 साल के बाद भी नहीं बन सकी सतलुज यमुना लिंक नहर ! जिम्मेदार कौन

मची अफरी तफरी: हरियाणा से आए हथियार बंद लोग पुलिस आने की भनक से गाड़ियों में सवार होकर फरार हो गए। हालांकि घटना को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया है।

 

बता दे कि हरियाणा के बावल क्षेत्र में गुरुवार को 22 पंस सदस्यों वाली पंचायत समिति के डेलीगेटों की ओर से चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का चुनाव होना था। जिसको लेकर एक पक्ष के दर्जनभर महिला पुरुष डेलीगेटों को हरियाणा के बावल क्षेत्र से लाकर नीमराणा के होटल पर बाड़ाबंदी कर रखा था। जिसकी भनक चुनाव लड़ रहे दूसरे पक्ष के लोगों लग गई।

हे थे कि दूसरे पक्ष के लोगों ने एक दो डेलीगेट को लेने पहुंच गए। इस दौरान उनमें झड़प हो गई। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने होटल पर ठहरे डेलीगेटों पर लाठी डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया ओर होटल के बाहर खड़ी गाड़ियों व होटल पर तोड़ फोड़ की।

Bharat Jodo Yatra in Haryana: पानीपत में रैली से जुड़ा है कांग्रेस का सत्ता वापसी योग, जानिए पुराना इतिहास
मौका पाकर फरार: मारपीट व तोडफोड कर रहे लोगों को पुलिस आने की भनक लगी तो वे वहां से फरार हो गए । घटना के बाद पीड़ितों को थाने बुलाया तो होटल पर ठहरे डेलीगेट थाने पहुंचे थे। लेकिन वहां यह कहकर आपस आए गए बताए कि जो घायल हुए है उनका उपचार कराना है। उसके बाद वे थाने नहीं पहुंचे। पुलिस का कहना है कि उन्हें किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है।

अचानक हुआ हमला:
हम नीमराणा होटल पर मीटिंग कर चुनाव के लिए निकलने वाले थे। इससे पहले काफी संख्या में अज्ञात हमलावरों ने महिला एवं पुरुष डेलीगेटों पर हमला कर मारपीट की । व हमारी गाड़ियों पर भी हमला कर तोड़फोड़ की। हम जैसे तैसे बच कर निकले।

ममता, वार्ड नम्बर 19 बावल

12 मेंबर होटल पर रुके हुए थे। बावल पंचायत समिति पर होने वाले चेयरमैन वाइस चेयरमैन के चुनाव के लिए जाने वाले थे कि हम पर हथियार बंद लोगों ने आकर हमला कर मारपीट व वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। अज्ञात बदमाशों के पास लाठी डंडे चाकू व अन्य हथियार भी थे।
– जले सिंह

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। पुलिस को वहां कोई हमलावर नहीं मिला, एक दो गाड़ियों में तोड़-फोड़ की हुई थी। मारपीट की बात डेलीगेटों ने बताई।किंतु वे लोग पुलिस थाने पर बुलाने के पश्चात उपचार कराने की बात कह कर हॉस्पिटल चले गए। फिर वापस नहीं आए। यदि पीड़ितों की ओर से पुलिस रिपोर्ट दी जाएगी तो दर्ज कर पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
शान्तनु कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, भिवाड़ी।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now