यह भी पढ़े:- Rewari News: जिला स्तरीय युवा उत्सव का आगाज 18 नवम्बर को, DC अभिषेक मीणा करेंगे शुभारंभ
Medical College in Sirsa: इस शहर में 832 करोड़ रुपये से बनेगा मेडिकल कालेज, 21 नवंवर को सीएम करेंगे भूमि पूजन
Medical College in Sirsa : हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए भाजप सरकार प्रयासरत है। लंबे समय से इंतजार कर रहे सिरसावासी का नायब सैनी एक बडा तोहफा देने वाले है। 832 करोड़ रुपये की लागत से 500 बेड के मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
कई सालो से उठ रही है मांग: हरियाणा सरकार के पूर्व विधायक गोपाल कांडा ने सिरसा में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की मांग रखी थी। सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने भी इस मांग को फिर से उठाया गया था। अब नायब सैनी ने मेडिकल कॉलेज बनाने की मंजूरी दे दी है।
इस कालेज के बननने से सिरसा और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं के लिए हिसार, दिल्ली और जयपुर जैसे स्थानों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
राष्ट्रपति ने किया था शिलान्यास
कुरुक्षेत्र में हुए एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने वर्चुअल तरीके से सिरसा में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था। लेकिन चुनावों के चलते यह अधर में लटका हुआ था। अब टेंडर टेंडर प्रक्रिया कर दी गई। 21 नवंवर को इसका भूमि पूजन होगा।
मुख्यमंत्री का आश्वासन
चुनावों के बाद, गोपाल कांडा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की और सिरसा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शीघ्र शुरू करने की मांग की. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा.
जानिए कितनी लागत बनेगा से कालेज
बता दे सिरसा में बनने वाले 832 करोड़ रुपये की लागत से 500 बेड के मेडिकल कॉलेज का होगा। मेडिकल सुविधाओं के तकनीकी सहायक उदयभान ने सिरसा में भूमि का निरीक्षण भी किया है। जेसीबी की मदद से साफ-सफाई करवाई गई है।Medical College in Sirsa
कालेज में आपातकालीन चिकित्सा, हड्डी रोग, बाल रोग, मनोचिकित्सक, सामान्य शल्य चिकित्सा, सामान्य चिकित्सा, त्वचा विज्ञान, श्वसन चिकित्सा, नेत्र विज्ञान, ओटोरहिनालरिंजोलाजी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, बर्न यूनिट, आईसीयू, पीआईसीयू, आईसीसी एनआईसीयू, जेल वार्ड, एआरटी वार्ड होंगेMedical College in Sirsa