मनोहर सरकार का नई साल पर तोहफा, बावल व रेवाडी की 8 कालोनी हुई नियमित, यहा देखिए सूची

colony
रेवाड़ी: रेवाड़ी व बावल के करीब 50 हजार लोगो को नया साल पर मनोहर सरकार ने बडा तोेहफा दिया है। रेवाड़ी 5 और बावल की 3 कॉलोनियों को सरकार ने नियमित कर दिया है। जबकि दो माह पहले धारूहेडा की छह कालोनियो को वेध किया गया था।भिवाडी से धारूहेड़ा में आने वाले दूषित पानी को होगा समाधन   शहरी क्षेत्र में अभी भी करीब 30 से ज्यादा अनधिकृत कॉलोनियां हैं, जिनमें लाखों की आबादी निवास करती है, लेकिन मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इन अवैध कॉलोनियों में हजारों की संख्या में भवनों का निर्माण भी हो चुका है, लेकिन इन्हें अभी वैध होने में और इंतजार करना होगा। इन डर रहता है कि न जाने किस दिन नगर परिषद या डीटीपी की टीम उनकी कॉलोनी में पहुंच जाए और उनकी मेहनत की कमाई से बनाए भवनों को ध्वस्त कर दे। सरकार ने प्रदेशभर में कई अवैध कॉलोनियों को वैध किया है जिनमें रेवाड़ी जिले की ये आठ कॉलोनियां भी शामिल हैं। COLONY रेवाडी में हुई नियमित कालोनियां सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, रेवाड़ी शहर के उदय नगर, बुद्ध विहार, खाती कॉलोनी, शिव नगर पार्ट-3, लक्ष्मी नगर फेस-2 के नियमित कर दिया गयाडीटीपी ने REWARI में ढहाई अवैध कालोनी बावल में हुई नियमित कालोनियां बावल की नेहचाना रोड पार्ट-2, हनुमान कॉलोनी, संत कबीर कॉलोनी को नियमित कर दिया गया है।महिला ने रेवाड़ी में हेड कांस्टेबल से मांगी मदद, फिर जीजा के साथ मिलकर खेला ये खेल

धारूहेड़ा में अगस्त माह में हुई थी नियमित कालोनियां

colo 1 अब सरकार की तरफ से रेवाड़ी और बावल की 8 और कॉलोनियों को वेध कर नई साल पर बडा तोहफा दिया है। दो माह पहले धारूहेडा की छह कोलोनियां नियमित की गइ ​थी। इन कॉलोनियों में रहने वाली करीब 50 हजार लोगों की आबादी लंबे समय से अपनी कॉलोनी को वैध कराने की मांग कर रही थी।