Rewari News: मांगो को लेकर कोसली के विधायक परिवहन मंत्री से मिले, इन मांगो पर बनी सहमति
कोसली : कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने पलवल-यूपी के लंबे रूट की रोडवेज बस का पाल्हावास में ठहराव तथा अनेकों बसों के रुट परिवर्तित कराने सहित कोसली क्षेत्र की परिवहन से जुड़ी अनेक मांगों को लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मुलाकात की। परिवहन मंत्री ने सभी मांगों को सकारात्मक रुख दिखाते हुए अनेकों मांगों को पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।टोल फास्टेग के नाम पर किया बडा बदलाव, एनईटीसी से रूकेगा फर्जीवाडा
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने परिवहन मंत्री को बताया कि रेवाड़ी की बड़ी उप तहसील में पलवल डिपो की बस का रात्रि ठहराव किया जाए। इसके लिए क्षेत्र की दर्जनों ग्राम पंचायतों व जनप्रतिनिधियों ने एक लिखित प्रस्ताव रोडवेज महाप्रबंधक को भी भेजा था। प्रस्ताव में बताया गया था कि क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों की रिश्तेदारियां गुरुग्राम, पलवल व उत्तर प्रदेश में है। सावधान: Instagram से शॉपिंग करना IGU की छात्रा को पडा महंगा, लगा एक लाख रुपये का चूना
इसलिए एक बस का रात्रि ठहराव पाल्हावास में किया जाए। जिससे विभाग को काफी फायदा होगा। साथ ही क्षेत्र के लोगों को पलवल के लिए सीधी बस सेवा भी मिल जाएगी। शुरु बस को अस्थाई रूप से चलाया जाए। बुकिंग अच्छी होने पर उसे स्थाई किया जा सकता है।
कोसली विधायक ने परिवहन मंत्री से कोसली से हरिद्वार बस सेवा का रूट बदले जाने को लेकर भी मांगपत्र सौंपा। पत्र में बताया गया कि कोसली से हरिद्वार वाया रोहतक चलने वाली बस का रूट बदलकर वाया गुडिय़ानी, पाल्हावास, गुरावडा, कुलाना चौक, पटोदी, बिलासपुर, गुरुग्राम व दिल्ली होते हुए किया जाए। इस रुट के परिवर्तन किए जाने से कोसली क्षेत्र के लोगों को दिल्ली-हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा भी मिल जाएगी। सावधान: Instagram से शॉपिंग करना IGU की छात्रा को पडा महंगा, लगा एक लाख रुपये का चूना
ऐसा करने से रेवाड़ी-झज्जर-गुडग़ांव से भी सीधी सेवा जुड़ जाएगी। इसके अलावा वापसी में इसी मार्ग से चलकर कोसली में रात्रि ठहराव कराया जाए। क्योंकि रोहतक से ज्यादा दिल्ली रूट की यात्रियों को अधिक आवश्यकता है।कोसली विधायक ने परिवहन मंत्री से गुरुग्राम से दोपहर एक बजे कोसली आने वाली बस सेवा तथा फरीदाबाद डिपो की कोसली रात्रि ठहराव वाली बंद पड़ी बस सेवा को पुन: शुरु कराने की मांग भी रखी। कोसली विधायक ने बताया कि फरीदाबाद डिपो की कोसली में रात्रि ठहराव करने वाली बस कई महीनों से बंद है।
कोसली क्षेत्र के अनेको चालक-परिचालक फरीदाबाद डीपो में कार्यरत है। फरीदाबाद डीपो की ओर से 2026 तक परमिट लिए जाने के बावजूद इस बस सेवा को बंद कर दिया गया। फरीदाबाद डीपो की बस को कोसली से वाया पाल्हावास, गुरावड़ा, कुलाना चौक, पटोदी, बिलासपुर, तावडू, सोहना, पलवल, फरीदाबाद व अलीगढ़ तक चलाया जाए, ताकि कोसली को लंबी दूरी की बस मिल सके। वहीं, कई सालों से गुरुग्राम डीपो की बस सेवा जो गुरुग्राम से दोपहर एक बजे वाया कुलाना, गुरावड़ा, पाल्हावास चलती थी, बंद है। इसे दोबारा चलाया जाए, क्योंकि दो बजे के बाद गुरुग्राम के लिए कोई परिवहन सुविधा नहीं है।टोल फास्टेग के नाम पर किया बडा बदलाव, एनईटीसी से रूकेगा फर्जीवाडा
गुरुग्राम से कोसली के लिए दिन के समय नई बस भी चलाई जाए, ताकि तीन जिलों व हलका कोसली के 135 गांवों की जनता को यातायात सुविधा मिल सके। कोसली विधायक ने महेंद्रगढ़ से सुबह डुलाना, बवानिया, भोजावास, ऊचा-नीचा, कुंड रूट से सुबह चलने वाली बस को शाम के समय छह बजकर 13 मिनट पर रेवाड़ी से वाया कनीना, महेंद्रगढ़ रात्रि ठहराव वाली बस को वाया कुंड चलवाए जाने की मांग रखी। क्योंकि रेवाड़ी से सायं पांच बजकर दस मिनट पर अंतिम बस सेवा है। हरियाणा में 14000 ग्रुप डी की भर्ती का रास्ता साफ, जल्द मांगे जाएंगे आवेदन
जिसके चलते चार विधानसभा क्षेत्रों महेंद्रगढ़, अटेली, कोसली व बावल के दर्जनों गांवों के लोगों को आने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कंपनियों में सायं पांच बजे काम से छुट्टी के बाद कर्मियों को घर जाने में परेशानी होती है। इस बस को यदि शाम के समय वाया कुंड-महेंद्रगढ़ कर दिया जाए तो लोगों को भारी फायदा हो सकता है। परिवहन मंत्री ने कोसली विधायक द्वारा रखी गई सभी मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को अनेकों समस्याओं का समाधान करने के निर्देश भी दिए।