हरियाणा में 14000 ग्रुप डी की भर्ती का रास्ता साफ, जल्द मांगे जाएंगे आवेदन

GROUP D

हरियाणा: हरियाणा में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी राहत बडी खबर है. जल्द ही हरियाणा में ग्रुप डी के 14 हजार पदो का भरा जाएगा. विभागों ने आयोग को मांग-पत्र भेजा है ताकि खालोंं पदो के आधार पर नियुक्ति निकाली जाएगी. इतना ही नहीं सभी विभागो केा अपने अपने रिक्त पदो की सूची पोर्टल पर अपडेट करने की बात कही है।Haryana: पुलिस अकादमी मधुबन में नैतिकता सम्मेलन आज, सीएम पुलिस कर्मियो को पढाएंगे नेतिकता का पाढ

चंडीगढ़ में मुख्य सचिव संजीव कौशल व विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक मीटिंग हुई. मीटिंग के दौरान मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप डी के पदों की जानकारी मांगी है.

 

मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों और प्रशासनिक सचिवों को निर्देशित किया कि विभागों द्वारा आयोग को पहले से भेजी गई मांग को ही दोबारा भेजना सुनिश्चित करें. विभागों द्वारा मांग-पत्र में भेजे गए पदों की संख्या भी पहले जितनी ही होनी चाहिए.

यदि पदों की संख्या बढ़ी है तो उसमें संशोधन कर सकते है. इस बार एचकेसीएल की ओर से विकसित पोर्टल के माध्यम से ही पद का नाम और हर जिले के पदनाम निर्दिष्ट किए जाएंगे.

पोर्टल पर अपलोड करे खाली
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिलों में कार्यरत ग्रुप-डी के खाली पड़े पदों की जानकारी का ब्यौरा माँगा है. साथ ही इनकी संख्या को 3 दिन के अंदर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश जारी किए है. हरियाणा में सरकार ग्रुप-डी के खाली पदों का डाटा जुटाने में लगी हुई है. जैसे ही डाटा पोर्टल पर लोड होेगे उसी हिसाब से भर्ती शुरू कर दी जाएगी।

 

HSSC करेगी 14 हजार पदों पर भर्ती

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप-डी के 13 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती की जाएगी. विभागों ने आयोग को मांग-पत्र भेजा है. इन कर्मचारियों का कॉमन काडर रहेगा, जिन्हें विभिन्न विभागों और जिलों में नियुक्ति दी जाएगीRailways News: ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेवाड़ी-बीकानेर रेलसेवा 29 फरवरी तक आंशिक रद्द
.
ये रहे मौजूद: विकास एवं पंचायत विभाग के ACS अनिल मलिक, मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव रवि प्रकाश गुप्ता, उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक राजीव रतन सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan