Kisan Andolan: दिल्ली जाने वाले सावधान। इन बोर्डरों पर छीडी है जंग ?

टीकरी-झाड़ौदा बॉर्डर सील :दिल्ली की तरफ जाने वाले रूट डायवर्ट, दिल्ली व झज्जर में लगाई धारा 144

Kisan Andolan : मांगो को लेकर किसान दिल्ली पहुंच रहे है। दिल्ली में शिंभु बोर्डर पर एक बार फिर पुलिस व किसानो में Kisan Andolan मुठभेड हो गई है। किसान बेरिकेट तोड रहे है, पुलिस आंसू गैस के गोले फैंक रही है। बोर्डरों पर तनाव बना हुआ है।Farmers Protest : Singhu Border बॉर्डर पहुंचे हजारों किसान, बढ़ा तनाव, तोडे बेरिकेट, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले दिल्ली और हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। झज्जर व पूरी दिल्ली में जिले में धारा 144 लगा दी गई है। kisan 5 किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान को लेकर मंगलवार को हरियाणा में बहादुरगढ़ स्थित टीकरी बॉर्डर और झाड़ौदा बॉर्डर को अभेद किले के रूप में तब्दील कर दिया गया है। दिल्ली की तरफ जाने वाले रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। झज्जर प्रशासन ने देश की राजधानी दिल्ली में जाने वाले लोगों के लिए नई एडवाइजरी भी जारी की है। सड़क पर भारी वाहनों का जाम लगा हुआ है। दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग Kisan Andolan करके पुलिस ने रास्ते को संकरा कर दिया है। जहां से महज एक-दो गाड़ियां ही निकल पा रही हैं। बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 मोड पर भी पुलिस ने लोहे के कंटेनर और बैरिकेड्स के साथ-साथ लोहे की कीलें भी लगाने के लिए मांगवा ली हैं। HCS भर्ती में किया बदलाव, Disabled की अब अफसर बनने की राह हुई आसान ! border
बोर्डर सील, पुलिस तैनात
किसानों को देश की राजधानी दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुख्ता Kisan Andolan  इंतजाम किए गए हैं। बॉर्डर पर बड़े-बड़े कंटेनर, कंटीले तार, बैरिकेड और पत्थरों को डालकर ब्लॉक किया गया है। इसके साथ ही छोटे से एरिया से रास्ते को खोला गया है, जिससे आसानी से वाहन निकल सकें