Karwa Chauth incident: रेवाड़ी जिले के गांव रामपुरा में करवा चौथ की रात घटित एक दर्दनाक घटना में झुलसी महिला ने पांच दिन बाद रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने महिला की मौत के बाद उसके शराबी पति मनोज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, आरोपित पति की हालत में भी अभी कोई सुधार नहीं हुआ है और वह निजी अस्पताल में भर्ती है।
मामला 10 अक्टूबर की रात का है जब गांव रामपुरा निवासी मनोज ने कथित रूप से शराब के नशे में अपनी पत्नी 37 वर्षीय अनीता पर तारपिन का तेल डालकर आग लगा दी थी। आग की लपटों से बचाने के दौरान उनकी नाबालिग बेटी और बेटा भी मामूली रूप से झुलस गए थे।Karwa Chauth incident
घटना के बाद मनोज ने भी खुद पर तेल डालकर आग लगा ली थी, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए थे।घटना के तुरंत बाद अनीता को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया था, जबकि मनोज को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।Karwa Chauth incident
पुलिस के अनुसार, उपचार के दौरान बुधवार रात अनीता की मौत हो गई। रामपुरा थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है। फिलहाल आरोपी मनोज अस्पताल में उपचाराधीन है। जैसे ही उसकी हालत में सुधार होगा, उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।Karwa Chauth incident

















