IGU Rewari स्टैनो व लैब टैक्निशियन पदो पर भर्ती, जानिए क्या है योग्यता ?

JOB

IGU Rewari : बेरोजगार युवाओं के लिए बडी खुशी की खबर है। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी (IGU Rewari) में हाल ही में नॉन टीचिंग पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए है। इन पदों के लिए आनलाईन अप्लाई करना होगा।

 

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 42 वर्ष
  • लैब टैक्निशियन: 02
  • स्टैनो टाईपिस्ट : 04

आवेदन करने की शुरू तिथि: 22 जून 2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 जुलाई 2024

Hard Copy  जमा करवाने की Last date: 22 जुलाई 2024

पदों के लिए योग्यता

लैब तकनीशियन के लिए योग्यता : Bachelor’s Degree in Science

स्टेनो टाइपिस्ट : उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों सहित स्नातक डिग्री होनी चाहिए. तथा कंप्यूटर पर English Short Hand -80 शब्द प्रति मिनट की गति से और 20 शब्द प्रति मिनट की गति से उसका प्रतिलेखन होना चाहिए या Hindi Short Hand  64 शब्द प्रति मिनट की गति से और 15 शब्द प्रति मिनट की गति से उसका प्रतिलेखन होना चाहिए.

 

 

जानिए कैसे होगा SelectionIGU

1. Exam

2. साक्षात्कार

3. कौशल परीक्षा

4. कागजात वेरिफिकेशन

5. Medical Exam

आनलाईन करें Apply

दोनो पदो के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे।