मध्यप्रदेश से आए पंडित नीरज जैन ने सभी को धर्म एवम अहिंसा का दिया उपदेश
Dharuhera News : जैन धर्म के महापर्व पर्वाधिराज दस लक्षण पर्व के दसवें दिन श्री 1008 श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर धारूहेड़ा में मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर धूम धाम से लाडू चढ़ाया गया।
(Jain Mandir Dharuhera) दस दिन से चल रहे दस लक्षण महा मण्डल विधान को भक्तिपूर्वक पूजन, अभिषेक व शांतिधारा कर सानंद संपन्न किया गया। अंतिम दिन कस्बे में शोभा यात्रा निकाली गई।
Dharuhera News: दसलक्षण पर्व के समापन पर जैन समाज ने निकाली शोभायात्रा
जैन समाज के प्रधान निवेश जैन ने बताया कि झांकी जैन मंदिर से शुरू भगत सिंह चौक से होते हुए जैन नसिया पहुंची। वहां पर फिर पुनः झांकी वापिस मंदिर पहुंची तथा श्री जी का अभिषेक हुआ।Dharuhera News
पंडित नीरज जैन ने दिया उपदेश: दस दिनों तक मध्यप्रदेश से आए पंडित नीरज जैन ने सभी को धर्म एवम अहिंसा का उपदेश दिया। इस अवसर पर मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष गौरव जैन, संरक्षक विजय जैन एवं कंवर सैन जैन, रजत जैन, सुमित, प्रकाश जैन आदि मौजूद रहे। Dharuhera News
दो बैंड-तीन झाकियां हुईं शामिल
शोभा यात्रा के दौरान दो बैंड, 3 झांकियां शामिल रहीं। जैन समाज के ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पर्यूषण पर्व की समाप्ति पर इस शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। जिसमें समाज के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। साथ ही समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ समाज के समाजसेवी और बुजुर्गों का सम्मान होता है।Dharuhera News