Indian Railways: रेलवे में यात्रा करने वालों के लिए जरूरी सूचना है। रेवाड़ी-भिवानी रेलखंड पर स्थित किशनगढ़ बालावास रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने ब्लॉक लिया है। इस वजह से रूट की कई रेल सेवाओं के संचालन पर प्रभाव पड़ेगा।
- गाड़ी संख्या 54787 भिवानी–रेवाड़ी पैसेंजर, 21 दिसंबर को एक ट्रिप
- गाड़ी संख्या 59632, रेवाड़ी–हिसार पैसेंजर, 20 दिसंबर को एक ट्रिप
- गाड़ी संख्या 59631, हिसार–रेवाड़ी पैसेंजर, 21 दिसंबर को एक ट्रिप
गाड़ी संख्या 54782, रेवाड़ी–बठिंडा पैसेंजर, 21 दिसंबर 2025 को रेवाड़ी के बजाय भिवानी स्टेशन से प्रारंभ होगी। इस कार्य के चलते यह सेवा रेवाड़ी से भिवानी के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी। रेलवे ने आमजन से अपील की है वे घर से निकलने से पहले एक बार रेलवे की साइट पर जरूर चैक कर लें। Indian Railways

















