दीपाली से Hero ने ग्राहकों को दिया झटका, कंपनी ने किया ऐलान, बढाई जाएगी स्कूटर व बाइक की कीमतें

PAWAN MUNJAL
Hero Moto corp: हीरो मोटो कोर्प ने अपने चहते ग्राहकों को दीवाली से पहले बड़ा झटका दिया है। कंपनी दो दिन बाद अपनी मोटरसाइकिलों और स्‍कूटरों की कीमत बढ़ाने जा रही है।कंपनी ने बताया कि अपनी कुछ चुनिंदा गाड़ियों पर 1 प्रतिशत की दर लागत में बढ़ाेतरी की जाएगी। दीपावली पर्व से कीमत करने की बजाय बढाने को लेकर इसके चेहतो की नींद उड गई है।Hero Splendor का धांसू अवतार, लुक, दमदार इंजन के साथ भरेगी रफ्तार  
जानिए कब हुआ खुलासा
हीरो मोटो कोर्प ने स्टॉक एक्सचेंज में इसके जानकारी दी है। 29 सितंबर को दी गई सूचना में कंपनी ने साफ कहा है कि वह अपनी कुछ चुनिंदा गाड़ियों के ही दाम बढ़ाने जा रही है। इतना नही यह कहा है ये नई कीमत 3 अक्टूबर से लागू हो जाएगी।   HERO 135
दीपावली से पहले झटका
अक्सर कंपनियां दिवाली से पहले नए नए आफर देती है। लेकिन हीरो ने दीवाली से पहले कीमत बढाने की घोषणा कर दी है। इस बढ़ाेतरी के बाद स्पलेंडर समेत कई टू व्हीलर्स के दाम बढ़ जाएंगे।Haryana Police: अपराध रोकने के लिए थ्री व्हीलरोंं पर लगेंगे यूनिक कोड, जानिए ये कैसे करेगा काम ऐसे में यदि आप इन त्योहारों में बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अब ज्यादा कीमत चुकानी होगीै हालांकि 3 अक्टूबर से पहले बाइक खरीदने पर ये बढ़ाेतरी लागू नहीं होगी। जानिए क्यो बढाए दाम कंपनी के अनुसार लगातार बढ़ रही कीमतों के चलते प्रोडक्‍शन का खर्च बढ़ रहा था जिसके बाद इस इजाफे को लेकर फैसला किया गया है।अधिवक्ता सुधीर बने जजपा के SC प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग के दौरान कहा कि कीमतों में ये बदलाव प्रोडक्‍शन में बढ़ा खर्च और तेजी से बढ़ रही कच्चे माल की कीमतों को देखते हुए किया गया है।