Haryana News : हरियाणा सरकार ने दी एक ओर रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी, जानिए कहां तक होगी कनेक्टिविटी

RAILWAYS OVERBRIDGE

Haryana News : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में खूब विकास कार्य हो रहे है। पूरे प्रदेश में सडकें व रेलवे लाईन बिछाई जा रही है। वही सीएम ने एक ओर रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है। इसके कई शहरो की कनेक्टिवीटी हो जाएगी।Haryana News: खट्टर ने मेयर, चेयरमैन व पाषदों को दिया तोहफा.. जानिए अब कितना होगा मानदेय

 

सूत्रों के अनुसार RDB दिल्ली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग से सूरजकुंड रोड तक निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार और रेलवे दोनों निर्माण खर्चों के लिए 50:50 अनुपात में सहयोग करेंगे। इसके साथ ही, ई-भूमि पोर्टल भी ROB के लिए 2.33 एकड़ भूमि की खरीद कर रहा है।जर जोरू ओर जमीन! भाई ने ही ले ली भाई की जान.. हत्या का वीडियो वायरल, जानिए क्या मिला सबक

इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (NCRPB) से आर्थिक सहायता प्राप्त की जाएगी।रेलवे भाग को आरओबी द्वारा रेलवे विभाग में समाहित किया जाएगा, जबकि आरओबी को हरियाणा राज्य सड़क और पुल विकास निगम लिमिटेड द्वारा रेलवे भूमि के बाहर ले जाया जाएगा।

 

 

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan