Police Job in Haryana: हरियाणा के पुलिस भर्ती के सपने देख रहे युवाओ को बडा झटका लग गया है । हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की तरफ से विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले 5,600 पदों पर पुलिस भर्ती के लिए जारी की अधिसूचना जारी पर अब रोक लगा दी गई हैं ऐसे मे अब ये भर्ती नहीं होगी। Police Job in Haryana
बता दे हरियाणा में चुनावो से पहले 16 अगस्त का हरियाणा में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की तरफ से सिपाही के 4000, महिला सिपाही के 600 और आईआरबी पुरुष सिपाही के 1000 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। इतना ही नहीं पुलिस भर्ती के 5600 पदों के लिए आवेदन भी मांगे जा चुके है।Police Job in Haryana
किए जा चुके है आवेदन: अधिसूचना के चलतें भर्ती को लेकर सभी CET पास उम्मीदवारो को 24 सितंबर तक आवेदन करने का समय दिया गया था। ऐसे में पास आउट विद्यार्थी इन पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं। अब इस भर्ती पर रोक लगाने से 5600 युवाओ को बडा झटका लगा है।
जानिए क्यों हुई भर्ती केंसिल
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले निकली गई पुलिस की सिपाही भर्ती की शिकायत चुनाव आयोग को भेजी थी। कांग्रेस का आरोप था कि यह विज्ञापन दिन में दोपहर डेढ़ बजे अपलोड कर दिया गया था। जो कि आचार संहित का नियम के खिलाफ था।
हरियाणा में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की सरकारी भर्तियों पर भारत चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लेते हुए रोक लगा । ऐसे में अब ये भर्तिया आगें होगे।Police Job in Haryana
नए युवाओं को भी मिलेगा मौका: हरियाणा में अभी CET की परीक्षा दिसंबर में होने जा रही है। दिसंबर मे पास आउट तथा पहले हुए CET के प्रत्याशी नए साल पर निकाली जानी वाली भर्तियों को देख सकेगेंं। यानि भर्ती की रोक पर आगे ही दोबारा से भर्तियो के नोटिफिकेशन किया जाएगा।