Crime News Haryana : हरियाणा में पावर सेंविग के लिए खेतो में सोलर पेनल खूब लगाए जा रहे है। वहीं जिले में सोलर पंपों से वायर व खेतों से नौजल व फव्वारा चोरी को खेल नहीं थम रहा है। पिछले 15 दिन में चोर 30 से ज्यादा किसानों के खेतो से हजारों रूपए का सामान चोरी कर चुके है। सबसे अहम बात यह है इन गिरोह से जुडे आरोपित पकडे नहीं जा रहे तथा चोरियां बढती ही जा रही है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में जिला ग्ररूग्राम के गांव मउ के रहने वाले किसान ओमबीर ने बताया कि उसने आलमगीरपुर में जमीन ली हुई है। उसने खेत में 10 हवर्स पावर की मोटर 17 डीसी सोलर प्लेट व कन्ट्रोलर लगवाया था । जब उसका भाई अशोक खेत आया तो केबल 20 मीटर कापर व केबल गायब मिली । Crime News Haryana
वही पडोसी धर्मपाल के खेत से भी 200 केबल व कोपर केबल, महासिह के खेत से 250 फुट काँपर केबल, हरिओम के खेत से 10 पीतल की स्पिरिकंलर व 50 फुट काँपर केबल, प्रदीप के खेत से 50 फुट कोपर केबल चोरी हुई मिली ।
उसके बाद मेरे अशोक कुमार ने डायल 112 व धारुहेडा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।Crime News Haryana
30 अक्टूबर को हुई थी चोरी: इससे पहले चोरो ने गांव गढी अलावलपुर में खेंत में सेघ लगा दी थी। जिसका आज तक सुराग नही लगा है। चोर 30 अक्टूबर की रात को लक्ष्मण, हवा सिंह, राजेंद्र, सुरेंद्र, सुरेश, श्योराम, सतबीर, ग्यासी व रामपल के खेत से चोर 14 फव्वारे व करीब 500 फीट से ज्यादा बिजली की केबल चोरी कर ले गए।Crime News Haryana
28 अक्टूबर को कॉपर वायर चोरी: कोसली के गांव मूसेपुर निवासी सत्य प्रकाश के खेत से भी चोर 50 फुट कॉपर का तार चोरी कर ले गए थे।Crime News Haryana
आखिर क्यों होती है चोरी: सोलर पेनल में लगने वाली कॉपर वायर काफी महंगी होती है। वहीं खेत सूने होने के चलते चोरी करना आसान रहता है। पहले ये गिरोह खेत मे दिन मे रैकी करते है तथा रात को चोरी कर ले जाते है।Crime News Haryana
दी जा रही दबीश: जिले में पहले भी दो युवक इस तरह के चोरी में पकडे गए थे। इस गिरोह से जुडे लोगो को पकडने में टीम लगी हुई है। खेतों में कैमरे नहीं लगे होने के चलते इस तरह के गिरोह को पकडना आसान नहीं है।
जगदीश, थाना प्रभारी धारूहेड़ा