Haryana News: रेवाड़ी शहर के बैदवाड़ा स्थित बगीची में एक बुजुर्ग कुए में गिर गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंयी पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया गया। भाड़ावास गेट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाल गया।
rबता दे कि एक बुजुर्ग कुएं के किनारे बैठे हुआ था और अचानक फिसलने से कुए में जा गिरा। उनकी आवाज सुनकर बगीची में मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद मंदिर के पुजारी और पार्षद रंजना भारद्वाज मौके पर पहुंचीं। पुजारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।Haryana News
रेस्क्यू अभियान चलाते हुए तुरंत ही बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाई तथा बुजुर्ग को अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पार्षद रंजना भारद्वाज ने बताया कि पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से बुजुर्ग की जान बचाई जा सकी। भाड़ावास गेट चौकी इंचार्ज सुमन ने बताया कि बुजुर्ग उत्तम नगर के निवासी हैं और फिलहाल सुरक्षित हैं।Haryana News

















