Haryana News: चुनावों से पहले 1.20 लाख कर्मचारियों को नायब तोहफा

सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचें धर्मनगरी, कहा समस्याओं का प्राथमिकता से होगा समाधान
सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचें धर्मनगरी, कहा समस्याओं का प्राथमिकता से होगा समाधान
चंडीगढ़। चुनावों से पहलेे ही अक्सर पार्टियों घोषणाएं करती रहती है। लेकिन हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणाओं के बाद नायब सैनी ने 1.20 लाख कर्मचारियों को बडा तोहफा दिया हैं। Haryana News इसे कर्मचारियों की मेहनत कहें या फिर हरियाणा मे वोट बेंक का खेल। इसका फायदा नायब सैनी को मिलेगा या नहीं यह तो 8 अक्टूबर को ही पता चलेगा। Haryana News

जानिए कितना बढेगा वेतन

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में प्रदेश सरकार ने आठ प्रतिशत आय बढा दी गई है। आय बढाने के बाद बाद अब एचकेआरएन का बेसिक वेतन 19 हजार 900 रुपये से लेकर 24 हजार 100 रुपये हो जाएगा।Haryana News

HKRN भेजे गए लेटर

।एचकेआरएन ने सभी प्रशासनिक सचिव, विभागाध्यक्ष, मंडलायुक्त, निगम व बोर्डों के एमडी, विश्वविद्यालयों के कुलपति और जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा है कि सरकार की ओर से निगम कर्मियों के वेतन में आठ फीसदी की वृद्धि की गई है। Haryana News वित्त विभाग की ओर से मंजूरी मिलते ही एचकेआरएन ने नये रेट के तहत वेतन देने का वेतन जारी कर दिया है। जैसे की कर्मचारियों को बेतन बढाने की सूचनाा मिली तो खुशी मनाई जा रही है।Haryana News हांलाकि कई कर्मचारियों ने यह भी कहा है कि पक्के न केवल सरकार उनके साथ छल कर रही है।Haryana News