Haryana: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में BJP को बडा झटका, सैनी सरकार पर मंडराये खतरे के बादल ?
Haryana: हरियाणा जजपा के गठबंधन टूटने के बाद भाजपा में शामिल हुए तीन विधायको ने नायब सैनी सरकार (BJP) को झटका दे दिया है। बीजेपी से तीनो विधायकोंं के अलग होने के बाद हरियाणा की नायब सैनी सरकार खतरे के बादल मंडरा गए है।
बता दे कि बीजेपी(BJP Haryana) सरकार के पास जननायक जनता पार्टी (JJP)से नाता तोड़ने के बाद और अलग होने के बाद 48 विधायकों का समर्थन प्राप्त था। वर्तमान में नायब सैनी सरकार को 48 विधायकों का समर्थन प्राप्त था, जिसमें भाजपा के 41 ,हरियाणा लोकहित पार्टी के एक विधायक गोपाल कांडा और छह निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त था।
जानिए कैसे चला ये खेल: बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Haryana News) और रणजीत चौटाला पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। जिसके चलते भाजका के पास विधायक को आंकडा 46 का रह गया । वही नायब सैनी (Nayab saini) सरकार के बनने के बाद अब वहीं तीन निर्दलीय विधायकों में भी अपना समर्थन वापस ले लिया है।
उनमें चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान ,नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर और पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन शामिल हैं। नायब सैनी सरकार के पास इस वक्त 43 विधायकों का समर्थन रह गया है। अचानक तीन विधायको के समर्थन वापिस लेते ही भाजपा की नींद उड गई है।