Haryana News: हर घर नल से जल पहुंचाने वाला देश का पहला राज्य बना हरियाणा: डा. बनवारी लाल
हरियाणा: हरियाणा के सहकारिता व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि हर घर-नल से जल पहुंचाने वाला देश का हरियाणा पहला राज्य बन गया है। केंद्र सरकार ने इस मिशन के तहत वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण घर में नल से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने का लक्ष्य रखा था, जिसे हरियाणा सरकार ने समय से पहले ही पूरा करने का काम किया है।
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल रविवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव धरचाना में लगभग 3.70 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन करने उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इसके उपरांत बूस्टिंग स्टेशन परिसर में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।Tomato Theft: फिर टमाटर की चोरी, बोलेरो समेत लाखों के टमाटर उड़ा ले गए चोर
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि हर घर में नल से जल मिलने से ग्रामीणों जीवन बेहतर बना है और उनके स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ है। अब घर में पानी की सुविधा होने से उन्हें पानी लेने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ता। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए नलकूप, बूस्टिंग स्टेशन बनाए गए तथा पेयजल पाइप लाइन बिछाई गईं।