Haryana: धारूहेड़ा कस्बे के गांव नंदरामपुर बास से सोमवार रात को चोर कर्मचारियों के दो मोबाइल, 13 हजार 500 रूपए नकदी व बाइक चोरी कर ले गए। हालांकि कुछ दूरी पर बाइक लवारिश खडी हुई मिल गई है। चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में गुरूग्राम के रहने वाले प्रवीन ने बताया कि उसने नंदरामपुर बास गांव में भारत पट्रोलियम का पट्रोल पम्प खोला हुआ है । रात को उसके पंप पर राजस्थान के जोखावास के रहने वाला श्योबीर व माजरा के रहने वाला गौरव डियूटी पर थे।Haryana
श्योबीर बाहर मशीन के पास बैठा था तथा गौरव कार्यालय में सो रहा था। रात को श्योबीर की भी आंख लग गई । रात को मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए दो युवको उनके दो मोबाइल फोन, 13500 रुपये कैश तथा आफिस के बाहर खडी श्योबीर की बाईक को चोरी कर ले गए।Haryana
सुबह जब वे उठे तो मोबाइल, नकदी व बाइक गायब मिलने से नींद उड गई। लेकिन सीसीटीवी में सारी वारदातें कैमरे मे कैद हो गई। इतना ही नहीं पंप से करीब 300 मीटर दूर पर उनकी बाइक लवारिश खडी मिली है।Haryana
आश्ंका है बाइक में तेल खत्म होने के चलते वे उसे वही छोड गए। कर्मचारियों ने मालिक को सूचना दी। पंप संचालक ने पुलिस को सूचना दी तथा सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सोंप दी। पुलिस ने दो मोबाइल व नकदी चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।