Haryana: हरियाणा में शहरी निकाय चुनावों की तैयारी जोर पकड़ने लगी है। हरियाण के चार निकायों जिनमें नगरपालिका उकलाना, सांपला, धारूहेड़ा और नगर परिषद रेवाड़ी के चेयरमैन पदों के आरक्षण को लेकर बैठक की तिथि तय कर दी गई है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने जिला उपायुक्तों को पत्र भेजकर सूचित किया है कि इन पदों के आरक्षण के लिए 1 दिसंबर को पंचकूला में ड्रा निकाला जाएगा।Haryana
हाल ही में विभाग द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार यह बैठक हरियाणा नगरपालिका निर्वाचन नियमावली 1978 के नियम 70(क) के तहत आयोजित की जाएगी। जिसके चलते चेयरमैन पद का आरक्षण रोटेशन पर किया जाना है इसी को लेकर ड्रा निकाला जाएगा। महानिदेशक, संबंधित जिलों के उपायुक्तों और उनके प्रतिनिधियों की संयुक्त समिति की बैठक 1 दिसंबर 2025 को निदेशालय सभागार, सेक्टर-4, पंचकूला में होगी।
आरक्षण होगा तय: बता दे इस बैठक में यानि एक दिसंबर को नगर परिषद रेवाड़ी, नगरपालिका सांपला, नगरपालिका धारूहेड़ा और नगरपालिका उकलाना के चेयरमैन पद किस वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे, इसका निर्णय लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से होगा।

















