ग्रेप की उडी धज्जियां, सरेआम जलाया जा रहा रेवाड़ी में कूड़ा !
बार बार चेतावनी के बावजूद नगर परिषद के अधिकारी मौन
रेवाड़ी: ग्रेप लागू होने के 12 वे दिन प्रदूषण का स्तर सामान्य रहा। गुरूवार प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने टीम ने धारूहेडा में 3 कंपनियों तथा छह जगह कंस्ट्रक्शन का निरीक्षण किया। कंपनियों में सब कुछ ठीक मिला जबकि कंस्ट्रक्शन में तीन जगह खामिया मिली। इस मौके पर लोगो प्रदूषण फेलने से रोकने के लिए पानी की छिडकाव करने तथा मेटिरियल को ढकने के लिए प्रेरित किया।Rewari: धारूहेड़ा के इन गांव व कालोनियों में 12 घंटे Power cut , जानिए क्यों
बता दे कि ग्रेप के बाद धारूहेडा में दो अक्टूबर व पांच अक्टूबर बार प्रदूषण खतरनाक रहा है। प्रदूषण को कम करने के लिए बार बार दमकल विभाग की ओर पेडों व सडक के किनारे पानी का छिडकाव के लिए लेटर दिए जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। नपा ग्रेप को लेकर ग्रभीर नही है।
गुरूवार को 12 अक्टूबर को एक्यूआई 193 रहा। जबकि 11 अक्टूबर का 183 था। हालांकि प्रदूषण का स्तर तो ठीक है, लेकिन ग्रेप के नियमों की छज्ज्यिां उडाई जा रही है। रेवाडी में दो जगह कूडा चला हुआ मिला। गुरूवार को बावल के एसडीओ अनुज नरबाल व वैज्ञानिक अंजू रानी की टीम ने धारूहेड़ा में औचक निरीक्षण किया।Rewari: सूने मकान से 50 हजार की नकदी चोरी
रोजाना हो रही चैकिग
हरियाणा प्रदूषण विभाग की ओर रोजाना औचक निरिक्षण किया जा रहा है। गुरूवार को धारूहेड़ा 9 जगह निरीक्षण किया, जिसमें तीन जगह खामिया मिली, जिनको नोटिस दिया गया है। रेवाड़ी में जिन स्थानो पर कूडा चलाया जा रहा है उनको लेकर नगरपरिषद को नोटिस भेजा जाएगा।
हरिश शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धारूहेडा