Alwar News: Cow Slaughter का सबसे बड़ा अड्डा है रूंध गिदावड़ा, Haryana Rajasthan में हो रही बीफ की होम डिलीवरी समझोते के बढे आसारहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Haryana )ने कहा कि केंद्रीय मंत्री से बातचीत के बाद किसानों ने 2 दिन का समय मांगा है और उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार का प्रस्ताव किसानों को पसंद आएगा और इस बात पर सहमति बनेगी। उम्मीद जताई ता रही है कि किसान ( Farmer Protest) अपना आंदोलन वापिस लेले।
हरियाणा के बाद अब पंजाब में भी इंटरेनट सर्विस पर पाबंदी
किसान आंदोलन के प्रभाव को देखते हुए पंजाब के साथ जिलों में इंटरनेट सेवा बंद (Internet ban) कर दी गई है। पटियाला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, मानसा, मोहाली और मुक्तसर का नाम शामिल है। यहां 24 फरवरी तक लोग इंटरनेट से वंचित रहेंगे। इसके अलावा, हरियाणा के 7 जिलों में भी कई दिनों से इंटरनेट सेवा बैन की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे।यह भी पढ़े:- Khelo India Youth Games: हरियाणा के खिलाडियो ने लगाई पदकों की झडी...छोरिया भी पीछे नहीं