रेवाडी: पिछले कई दिनों से हो रही बे मोसमी बरसात व ओलावृष्टि ने किसानो को सडको पर पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है। किसान अपनी बर्बाद फसल को देखकर परेशान हैं। जगह जगह विरोध प्रदर्शन व मुआवजे को लेकर ज्ञापन दिए जा रहे है।
समस्या की गंभीरता को लेकर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जहां किसानों की मांग से पहले ही अधिकारियों की बैठक कर बर्बाद फसल की स्पेशल गिरदावरी कराने के निर्देश दे दिए हैं।
Rewari: सीएम फ्लाइंग ने की धारूहेडा मे छापेमारी, मची अफरा तफरीमंत्री ने भी ली बैठक: सहकारिता एंव जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारीलाल ने भी रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें फसलों में हुए नुकसान का आंकलन कर उसकी रिपोर्ट तुरंत सरकार को भिजवाने के कड़े निर्देश दिए हैं।
हालांकि मार्च-अप्रैल का महीना बरसात का नहीं है, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि इन महीनों में फसल कटने के समय बरसात व ओलावृष्टि होती है। और यह बरसात व ओलावृष्टि एक तरह से किसान व सरकार दोनों के लिए ही परेशानी का सबब बनती है। किसान बर्बाद फसल का मुआवजा मांगने के लिए प्रदर्शन करते हैं और सरकारी अमला किसानों के उखडऩे के डर से खेतों तक पहुंच जाता है।
इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। पिछले दिनों बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि ने सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ, लेकिन शुक्रवार की शाम हुई जबरदस्त ओलावृष्टि ने गेंहू की फसल को भी नहीं बख्शा। कहना गलत नहीं होगा कि इस बार की ओलावृष्टि व बरसात ने किसानों को पूरी तरह रूला दिया है।
किसान प्रदर्शन कर जल्द से जल्द गिरदावरी कराकर मुआवजा की मांग कर रहे हैं।सरकार भी किसानों को नाखुश करके राजी नहीं है, इसलिए बर्बाद हुई फसल से परेशान किसानों को मरहम लगाने के लिए सरकारी अमला उनके खेतों तक पहुंच रहा है। जनप्रतिनिधि भी अपने आप को किसानों के लिए परेशान दिखाते हुए अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दे रहे हैं।राव की बीमा कंपनियों को फटकार, बोले किसानों को परेशान करने से बाज आए
मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक: जनस्वास्थ्य एंव सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल आज रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक में कहा कि वे बरसात व ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान का जल्द से जल्द आंकलन कर, उसकी रिपोर्ट भिजवाएं, ताकि जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिय जा सके। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहरलाल ने स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी कर दिए हैं।
मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे नुकसान का आंकलन करने जाने से पहले उस गांव में मुनादी कराएं, ताकि कोई भी पीडि़त किसान गिरदावरी से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार हर संकट में अन्नदाताओं के साथ खड़ी है। बर्बाद फसल का मुआवजा देने के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है।
ये रहे मौजूद: बैठक में एसडीएम होशियार सिंह, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, डीआरओ राजेश कुमार, उपनिदेशक कृषि विभाग के अलावा तहसीलदार व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Railways News: दिल्ली- NCR से चलने वाली 20 से अधिक ट्रेनें हुई रद्द, यहां देखिए सूची
गिरदावरी करवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
धारूहेडा: औद्योगिक कस्बे में हुई बारिश के साथ् जमकर ओलावृष्टि हुईं । तेज अंधड के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलो में भारी नुकसान हो गया। कस्बे के गांवो मे गेंहू की फसल ओलावृष्टि से जमीन पर बिसर गई है। गढी अलावलुपर के नंबरदार लक्ष्मण सिंह की अगुवाई मेंं ग्रामीणो ने धारूहेडा के नायब तहसीलदार को गिरदावरी करवाने की मांग को लेकर नायब ज्ञापन सोंपा है।
ग्रामीणो ने बताया कि ओलावृष्टि से गढी अलावलुपर, महेश्वरी, आकेडा, खटालवी, ततारपुर इस्तमुरार, मालाहेडा , रोजका आदि गांवो मे ओलावृष्टि से भारी नुकसान हो गया है। दो दिन से हो रही बारिश से किसान पहले भी परेशान थे, वही शुक्रवार को ओलावृष्टि के साथ हुइ बारिश ने सब कुछ नष्ट हो गया है।इस मौके पर पूर्व सरपंच ततापुर इस्तमुरार ने अर्चना, विनित, राजेद्र सिंह, सुरेद्र, अनिल, दीवान, पवन, संदीप, राजबीर, लालसिंह, सत्यबीर, धर्मबीर आदि मोजूद रहे।
धारूहेडा: गांव मे हुई ओलावृष्टि से बिछी गेहू की फसल