Haryana News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 1 अक्टूबर को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दी गई, जिसमें हरियाणा का पिछड़ा जिला नूंह भी शामिल है। इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए केंद्र सरकार ने कुल 5862 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है।Haryana News

पांच एकड में बनेगा स्कूल: बता दे कि विद्यालय पर लगभग 102.84 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। यह विद्यालय क्षेत्र के हजारों छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का नया केंद्र बनेगा। केंद्रीय विद्यालय लघु सचिवालय के सामने, किरण शेखावत महिला कॉलेज सालाहेड़ी के पास पांच एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा, जिसका चयन पहले ही हो चुका है।Haryana News

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा संचालित यह संस्थान एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा और सीबीएसई से संबद्ध रहेगा। विद्यालय में डिजिटल स्मार्ट क्लासरूम, अत्याधुनिक विज्ञान प्रयोगशालाएं, कंप्यूटर लैब, समृद्ध लाइब्रेरी, खेल मैदान और एक आधुनिक ऑडिटोरियम जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हरियाणा सरकार को 15 अक्टूबर तक भूमि हस्तांतरण और अस्थायी भवन की व्यवस्था पूरी करनी होगी ताकि निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सके।
इसी साल लगाई जाएगी कक्षा: बता दे कि 2026-27 शैक्षणिक सत्र से यहां कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद है। उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि प्रशासन ने भूमि और आधारभूत सुविधाओं की तैयारी शुरू कर दी है।Haryana News
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने इस कालेज के लिए प्रयास किया था। यह निर्णय नूंह और पूरे मेवात क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। स्थानीय अभिभावकों और शिक्षकों ने भी इस घोषणा का स्वागत किया है और कहा है कि इससे बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा का अवसर मिलेगा। नूंह में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना न केवल शिक्षा बल्कि पूरे क्षेत्र की प्रगति की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।Haryana News
















