ENTERTENMENTBREAKING NEWSHARYANAPOLITICALREWARI

Haryana: दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत: हरियाणा के रेवाड़ी व धारूहेड़ा में मनाया जश्न

Haryana: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में करीब 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की हुई प्रचंड जीत को लेकर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है। शनिवार को भाजपा की जीत पर भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया।

होली से पहले ही जीत के रंग की खुशी में भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष वंदना पोपली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने मिठाई बाँट ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया और पार्टी के झंडे लहराए, जिससे उत्सव जैसा माहौल बन गया।

कार्यकर्ताओ ने एक-दूसरे को भगवा रंग का रंग भी लगाया। जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने सभी को बधाई देते हुए कहा की यह जीत जनता का भाजपा के प्रति बढ़ते विश्वास की प्रतीक है। आज दिल्ली की जनता ने भाजपा के प्रति अपना विश्वास प्रकट करते हुए दिल्ली को आपदा से मुक्त किया है। जिला अध्यक्ष ने कहा की दिल्ली की जनता ने मोदी की गारंटी पर अपनी मोहर लगाई है।

BIJLI BIL
Haryana : इन उपभोक्ताओं के कटेंगे कनैक्शन, भले ही क्यों ने भरा हो बिल, जानिए क्या है वजह

ये रहे मोजूद: इस् जश्न मे प्रदेश संयोजक पंचायती राज प्रकोष्ठ, पूर्व जिला अध्यक्ष , प्रीतम चौहान, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नीतू चौधरी, बलजीत यादव, पंडित हिमांशु पालीवाल, जिला आईटी प्रमुख नवीन कुमार, जिला कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा, मीडिया प्रभारी जातिन अरनेजा, सह प्रभारी प्रवीण शर्मा, मंडल अध्यक्ष नवीन , दीपक अग्रवाल, सुरेंदर,अनूप, गोपीचंद, सविता, अजीत कोसलिया, सुभाष, बलराज, पूर्व मण्ड़ल अध्यक्ष इंदर राव , नागेंद्र भारद्वाज, भोला राम, वाईस चेयरमैन श्यामसुंदर चुघ,

 

पार्षद रमेश भलिया, सौरभ यादव, धीरज यादव, रोहताश बाल्मीकि, एडवोकेट नरेश यादव, पुष्पा मुदगील, चांदनी चांदना, सुनीता गुड्यानी,उषा आर्य, जोगेंद्र यादव , सत्यपाल धूपिया, श्याम सुंदर, चरण खटाना, पूर्वसरपंच राजेश, रविंदर गुर्जर,महिपाल कसाना, धर्मेंद्र मोरवाल,मनोज,राजिंदर कुमार, हंसराज यादव, योगेश शर्मा , अरुण धारण, सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सम्मिलित रहे।

TRAIN
Indian Railway: हरियाणा से दिल्ली व चंडीगढ के लिए चलेगी दो ट्रेन, सांसद नवीन जिंदल के प्रयास लाए रंग
धारूहेड़ा:  कस्बे में  भाजपा जीत पर मिठाईयां बाटते हुए भाजपाई
धारूहेड़ा: कस्बे में भाजपा जीत पर मिठाईयां बाटते हुए भाजपाई

धारूहेड़ा में बांटी मिठाई: औद्योगिक कस्बे में शनिवार को किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व पश्चिम बंगाल प्रभारी रामपाल यादव ने खुशी जाहिर करते हुए मिठाई बांटी तथा कार्यकर्ताओं को मुबारकवाद दिया।

भाजपाईयों ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल के तानाशह का अंत हो गया है। अब भाजपा दिल्ली में विकास का नया रिकोर्ड कायम करेगी। इस मौके पर नपा उपचेयरमैन अजय जांगडा, रणधीर सिंह, देवराज , लाला राजपूत, सुनील जोधा, सोनू, हैप्पी पांडेय, वीर सिंह राणा, उद्यम, सचिन, सम्राट, कपिल आदि भाजपा की कार्यकर्ता मौजूद रहे।

BREAKING NEWS
Haryana News: शमशान घाट में हुआ ऐसा काम, शव छोडकर भागे लोग

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button