Rewari: धारूहेड़ा के भगत सिंह चौक से गुजरने वाले हो जाए सावधान?

chalan 1

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को भेजे जा रहे पोस्टल चालान
धारूहेड़ा: अगर आप धारूहेडा के भगत सिंह चौक से गुजर रहे है तो सावधान हो जाए। ट्रैफिक पुलिस ने अब धारूहेड़ा के व्यस्त भगत सिंह चौक पर भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

यहां पर ट्रैफिक सिग्नल लगा दिए गए हैं, जिससे यहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों के पोस्टल चालान भेजे जा रहे है।Rewari: गीता भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर : डा. बनवारी

नगरपालिका द्वारा भगत चौक पर ट्रैफिक लाइटों तथा रेवाडी पुलिस की ओर से सीसीटीवी भी लगाएं गए हैं। साथ ही जागरूकता अभियान चला कर नागरिकों की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है। नियमों की अवहेलना करने वालो के चालान किए जा रहे है।

जाम से मिली निजात: धारूहेड़ा कस्बे में वर्षों से भगतसिंह चौक से होकर मुख्य बाजार, सरकारी अस्पताल, नंदरामपुर बास रोड़, बस स्टैंड, उपतहसील सहित अन्य कॉलोनियों व भिवाड़ी के लिए वाहन गुजरते हैं। चौक पर ट्रैफिक की अधिकता को लेकर उन्हें व्यवस्थित करने के लिए भगतसिंह चौक पर ट्रैफिक लाइट लगाई गई है।Haryana: हरियाणा के सभी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का एलान, जानें- कब से कब तक बंद रहेगे स्कूल

dalip singh trificभगत सिंह चोक पर दिनभर जाम लगा रहता था। ट्रैफिक सिग्नल से जाम से काफी राहत मिली है। भगतसिंह चौक पर बिना हेलमेट के बाइक या फिर बिना सीट बेल्ट के कार चलाने, ट्रैफिक लाइट को जम्प करने सहित ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के अब 56 पोस्टल चालान उनके पते पर भेजे जा चुके है
दलीप कुमार, यातायात प्रभारी धारूहेडा

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan