Rewari News: धारूहेडा में फिर लगी भयंकर आग, धुआं धुआं हुई गोशाला, देखिए वीडियो

धारूहेडा: औद्योगिक कस्बे पहले ही प्रदूषण का स्तर डेंजर है। वहीं एक बार फिर औद्योगिक कस्बे के गरीब नगर में डंपिंग यार्ड में आग गई। सबसे अहम बात यह कि आग तेजी से फैल गई तथा धुआं की धुआं हो गया। इससे पहले भी भी नंबवर माह मे दो बार कूडे मे आग लगाई जा चुकी है।

fire in kuda
बता दे कि औद्योगिक कस्बे में कूडा एकत्रित करने के लिए गौशाला के पास डपिंग यार्ड बनाया हुआ है। रोजाना धारूहेडा से निकलने वाले कूडे को ट्रेक्टरो से यहां पर डाला जाता है।

Hero के इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर पर चल रहा बंपर ऑफर, फीचर्स की भरमार, जानें कीमत

नंवबर माह मे पहले भी दो बार पर कूडेंं में आग लग गई थी, वहीं एक बार फिर शनिवार को कूडे में भयंकर आग लग गई। वहां पर रहे लोगो ने दमकल विभाग धारूहेडा को सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक फायर बिग्रेड नहीं पहुंची थी।

गोशाला हुई धुआ धुआ: कूडे में लगी भयकर आग से धुआ ही धुआ हो गया है। हवा के चलते सारा धुआ गौशाला मे पहुंच रहा है। धुए से गोवंशो को भारी परेशानी हो रही है।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan