Dharuhera News : खरखड़ा स्थित राजकीय महाविद्यालय में गुरूवार को रेड रिबन क्लब व एंटी ड्रग्स सैल के संयोजन में नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डा अर्चना सूट्टा ने कहा कि नशा सवास्थ्य के लिए हानिकारक है। हमें नशे के सेवन से दूर रहना चाहिए। सैल की प्रभारी ज्योति गुप्ता ने बताया कि नशे से युवाओ को जीवन अंधकारमय हो जाता है।Dharuhera News
नशे से टूट रहे परिवाार: युवाओं के द्वारा किए जा रहे नशे से कई परिवार टूट चुके हैं और कई टूटने की के कगार पर हैं युवा भटक रहे हैं, इससे समाज को बहुत नुकसान हो रहा है। हम सभी को इस और ध्यान देना होगा।
यदि आपके परिवार में कोई नशा कर रहा है तो उसको यह सब बातें बताकर नशा करने से रोकना होगा। परिवार, समाज व राष्ट्र को नशे की लत से बचाना होगा।Dharuhera News
इस मौक पर डा भारत भूषण ने प्रेजेंटेशन से हर साल से नशे से मरने वाले आंकडे, नशे से दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. अर्चना सूट्टा ने नशे की बुराइयों के संबंध में छात्रों को बताया तथा परिवार को नशामुक्त रखने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर डा दयावति, सुशीला लांबा, सरिता, राजश्री आदि मौजूद रही।