Dharuhera News : यहां सेक्टर 5 की एम2के काउंटी हाइट्स सोसाइटी में उस समय हंगामा हो गया जब बिल्डर द्वारा आरडब्ल्यूए के कार्यालय को अचानक तोड़ दिया गया। सोसायटीवासियों का आरोप है कि बिल्डर लगातार मनमर्जी से लेआउट में बदलाव कर रहा है और उनकी आपत्तियों की अनदेखी कर रहा है।
इस कार्रवाई को लेकर नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और मौके पर जमकर नारेबाजी की तथा थाना सेक्टर छह थाने में शिकायत दी। इसकी एक कोपी डाक से सीएम, डीटीव, डीटीपी को भेजी गई है।M2K County Heights Society

रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान प्रवीण यादव, महा सचिव मनीष माल, सुनील कुमार गुप्ता, नवीन कुमार, प्रवीण ठाकुर, व शगुन चंद्र ने बताया इस मुद्दे को लेकर वे पहले ही दो बार उपायुक्त, मुख्यमंत्री और डीटीपी (जिला नगर योजनाकार) कार्यालय तक शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। M2K County Heights Society

सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि आरडब्ल्यूए का कार्यालय बिल्डर ने तुड़वा दिया। इसके पीछे मकसद लेआउट को बदलकर कमर्शियल निर्माण को बढ़ावा देना बताया जा रहा है। आलम यहां तक सोसायटी की ओर विरोध करने पर बाउंसर बुलाकर धमकी दी जा रही है।M2K County Heights Society
सोसायटी की शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है और बिल्डर को खुली छूट दी गई है। सोसाइटी की मूल संरचना और सुविधा योजनाओं में बदलाव करना नियमों का उल्लंघन है और इसके खिलाफ वे जल्द ही अदालत का रुख करेंगे। फिलहाल मौके पर भारी तनाव का माहौल बना हुआ है । सोसायटी के लोगों का प्रशासन की मिलीभगत के चलते यह सब कुछ हो रहा है। लोग सुविधाओ के लिए तरस रहे है। इनको लेकर बिल्डर गंभीर है तथा न ही प्रशासन बिल्डर कोई कार्रवाई कर रहा है।

सुविधाओं के अभाव में लोग पलायन को मजूबर है। इस बारे में ईओ बलबीर से बात की तो उसने यह कह कर फोन काट दिया कि वह मैंटीनेंट इचार्ज है वह कोई ब्यान नही दे सकता है। आरडब्लूए के मेंटिनेंस का बकाया हैै इसे माफ करवाने के लिए बार बार आरडब्ब्लूए झूठी शिकायत कर रही है। मै इसकी शिकायतों से परेशान हूं। उधर थाना प्रभारी संजय सिंह बताया प्रशासन सीइटी पेपर को लेकर व्यस्त है। शिकायत मिली है जांच करवाई जाएगी।

……….
बिल्डर मनमर्जी से लेआउट बदल रहा है। दो बार प्रशासन को शिकायत दी जा चुकी है। कोई रोक टोक नहीं है। अब हमारे कार्यालय को भी तोड दिया है। सुविधाओं को लेकर कोई सुनिवाई नही की जा रही है।
मनीष मॉल, सयुक्त सचिव, आरडब्ल्यूए
धारूहेड़ा: सोसायटी में तोडा कार्यालय व विरोध करते सोयायटी वासी

















