ED Raid: Hero MotoCorp के CMD पवन मुंजाल की 25 करोड़ की संपति जब्त? जानिए क्या है गुनाह

HERO ED RAID

ED: प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार धनतेरस पर हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पवन कुमार मुंजाल के घर रैड की! बता दे कि पवन मुंजाल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच चल रही है. यह कार्रवाई इसी सिलसिले में की गई है।OLA दे रहा ₹26000 की छूट, Electric Scooter खरीदने का सुनहारा मौका!

25 करोड़ की तीन प्रॉपर्टी अटैच की

प्रवर्तन निदेशालय ने धनतेरस पर हीरो मोटो र्काप को बडा झटका दिया है। इंंडिया की नहीं अंर्तराष्ट्रीय लेबल हीरो की यह सूचना वायरल हो रही है।

PAWAN MUNJAL

https://twitter.com/explore?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1722869477677863200%7Ctwgr%5E4a61b17b0b903ced0246b68892f1866eafccaa92%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.etvbharat.com%2Fhindi%2Fdelhi%2Fbharat%2Fed-attached-3-properties-of-hero-motorcop-cmd-pawan-munjal-worth-rs-25-crore%2Fna20231110125518411411750

दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी एवं चेयरमैन पवन कुमार मुंजाल पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसा है। ईडी ने दिल्ली में उनकी 3 संपत्ति जब्त की है, इन संपत्तियों की मार्केट वैल्यू करीब 25 करोड़ रुपये आंकी गई है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में ईडी ने ये कार्रवाई की है।Quality Circle में क्या है मुख्य चुनौतियां, जानिए सफलता के टिप्स्

 

बता दे कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत पहले ही मामला दर्ज किया था। जांच के बाद ईडी ने ये कार्रवाई की है। ईडी ने बताया कि दिल्ली स्थित तीन अलग-अलग प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है. इससे पहले भी हीरो मोटोकॉर्प की प्रॉपर्टी को सील किया जा चुका है। पवन मुंजाल की अब तक उनकी कुल 50 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त हो चुकी है।